झारखंड: धनबाद में सिटी एसपी का चार्ज लिये बगैर ट्रेनिंग पर गये आइपीएस अजीत पीटर डुंगडुंग, सीनीयर-जूनियर कै फंसा पेंच

रांची: रांची ट्रैफिक एसपी से धनबाद सिटी एसपी बनाये गये आइपीएस अफसर अजीत पीटर डुंगडुंग की पोस्टिंग में सीनीयर-जूनियर का पेंच फंस गया है. श्री डुंगडुंग सिटी एसपी का चार्ज लिए बिना डेढ़ माह की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हैदरबाद चले गये हैं. ऐसे में अब अजीत पीटर डुंगडुंग के धनबाद सिटी एसपी पोस्ट पर बने रहने को लेकर भी अजमंजस की स्थिति है. [caption id="attachment_35137" align="alignleft" width="147"] एसएसपी किशोर कौशल[/caption] [caption id="attachment_35138" align="alignleft" width="147"] सिटी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग[/caption] डीएसपी पोस्ट से प्रमोशन पाकर आइपीएस बने अजीत पीटर डुंगडुंग को अभी बैच नहीं मिल पाया है. यूपीएससी के नये नियम के अनुसार प्रमोशन पाकर आइपीएस बनने के बाद डेढ़ माह की स्पेशल ट्रेनिंग हैदराबाद में लेनी जरुरी है. इस स्पेशल ट्रेनिंग के बाद ही यूपीएससी कैडर आवंटित करती है. अजीत पीटर डुंगडुंग को हैदराबाद की स्पेशल ट्रेनिंग करने पर 2010 या 2011 बैच मिलने की संभावना है.बताया जाता है कि 2010 बैच का कैंडर आवंटन पूरा हो गया है. ऐसे में श्री डुंगडुंग को 2011 बैच मिल सकता है. धनबाद के सीनीयर एसपी किशोर कौशल 2012 बैच के डायरेक्ट एसपी हैं. ऐसे में श्री डुंगडुंग सीनीयर होकर अपने जूनियर के अधीन सिटी एसपी पोस्ट पर ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गर्वमेंट में कई जिलों के एसपी समेत 15 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडेय को जमशेदपुर के रूरल एसपी बनाया गया है. इसी लिस्ट में रांची के सिटी ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को धनबाद का सिटी एसपी बनाया गया है. बताया जाता है कि गर्वमेंट अब 2013 या 2014 बैट के आइपीएस को धनबाद का सिटी एसपी बना सकती है. पुलिस हेडक्वार्टर से संबंधित प्रस्ताव भेजा जा रहा है.