झारखंड: स्टेट में 15 आईएएस व 14 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, सात डीसी व तीन एसपी बदले गये

  • धनबाद, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका, रामगढ़, सरायकेला व लातेहार के डीसी बदले गये
  • रामगढ़, जामताड़ा, पाकुड़ के एसपी समेत 14 आइपीएस का ट्रांसफर, धनबाद, रांची,जमशेदपुर में नये सिटी एसपी
  • एसआरपी धनबाद भी हटाये गये
रांची: झारखंड गर्वमेंट ने शुक्रवार को 15 आइइएस व 14 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. धनबाद, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका, रामगढ़, सरायकेला व लातेहार के डीसी बदले गये है. रामगढ, जामताड़ा, पाकुड़ एसपी, धनबाद सिटी, रांची सिटी, रांची ट्रैफिक, जमशेदपुर सिटी व रुरल एसपी को भी बदल दिया गया है. लातेहार डीसी राजीव कुमार को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, रांची के निदेशक के भी चार्ज में रहेंगे. दुमका डीसी मुकेश कुमार को उद्योग विभाग का निदेशक बनाया गया है. वह झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी कार्य देखेंगे. पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के डीसी अमित कुमार को धनबाद डीसी,धनबाद डीसी ए दोड्डे को सरायकेला खरसावां का डीसी,रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी को दुमका डीसी,कोडरमा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को हजारीबाग डीसी साहेबगंज डीसी संदीप सिंह को रामगढ़ डीसी बनाया गया है.हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ला को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. वहजिले के बंदोबस्त पदाधिकारी तथा क्षेत्र निदेशक ज़ियाडा, आदित्यपुर क्षेत्र का कार्य भी देखेंगे.खान विभाग के निदेशक जिशान कमर को लातेहार जिले का उपायुक्त बनाया गया है.कृषि विभाग के निर्देशक घोलप रमेश गोरख को कोडरमा डीसी, ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक राजीव रंजन को साहेबगंज जिले का डीसी,सरायकेला खरसावां ज़िले के डीसी छवि रंजन को कृषि विभाग का निदेशक बनाया गया है. झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी, रांची के परियोजना निर्देशक मृत्युंजय कुमार बर्णवाल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के नगर प्रशासन के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत पारितोषि उपाध्याय की सेवा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वापस देने का आदेश जारी हुआ है.परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत फैज अक अहमद मुमताज को अगले आदेश तक खान निदेशक के अतिरिक्त कार्य का भी जिम्मा दिया गया है. पांच आइपीएस को पुलिस हेडक्वार्टर भेजा गया रामगढ, जामताड़ा, पाकुड़ एसपी, धनबाद सिटी, रांची सिटी, रांची ट्रैफिक, जमशेदपुर सिटी व रुरल एसपी को भी बदल दिया गया है. एसटीएफ से हरिलाल चौहान को रांची का सीटी एसपी बनाया गया है. एसपी एसटीएफ राजीव रंजन सिंह का पाकुड का एसपी बनाया गया है. एसीबी के एसपी दीपक कुमार सिन्हा को धनबाद का रेल एसपी बनाया गया है. राज्‍यपाल के ओएसडी अंशुमन कुमार को जामताड़ा एसपी बनाया गया है. एससीआरबी की एसपी प्रियंका मीणा को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. धनबाद से सिटी पीयूष पांडेय को जमशेदपुर का रुरल एसपी बनाया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. जमशेदपुर के रुरल एसपी सुभाष चंद्र जाट जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को धनबाद का सिटी एसपी बनाया गया है. जामताड़ा के एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पाकुड़ के एसपी सुनील भास्‍कर, रामगढ़ की एसपी निधि द्विवेदी, रांची की सीटी एसपी सुजाता वीणापानी और धनबाद के रेल एसपी खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव को पुलिस हेडक्वार्टर में ज्वाइन करने को कहा गया है.