रांची: मर्डर का आरोपी निकला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर,जेएपीटीसी में ले रहा था ट्रेनिंग,जाली सर्टिफिकेट वाला भी पकड़ में आया

  • दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की सर्विस समाप्त होगी
  • पुलिस हेडक्वार्टर ने जेएमपीटीसी डायरेक्टर को लेटर भेजा
रांची: झारखंड पुलिस के दो ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की सेवा समाप्त की जायेगी. झारखंड आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (जेएपीटीसी), पद्मा, हजारीबाग में ट्रेनिंग ले रहे दो सब इंस्पेक्टर में से एक पर मर्डर का आरोप है. दूसरे ने जाली कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी ली है. डिपार्टमेंटल जांच में दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर आरोप की पुष्टि हुई है. झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने जेएमपीटीसी के डायरेक्टर को लेटर भेजकर सब इंस्पेक्टर कृष्णा गुप्ता व रौशन कुमार नंदा की सेवा समाप्त करने को कहा है. कृष्णा पर मर्डर व और रौशन पर जाली सटिर्फिकेट पर नौकरी लेने का आरोप है. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जेएमपीटीसी को भेजे गये अनुशंसा में लिखा है कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की 17 मार्च 2016 की अधिसूचना के अनुसार 'झारखंड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग नियमावली 2016' का गठन किया गया था. इस नियमावली के अनुसार गलत जानकारी देकर नौकरी लेने वालों की नियुक्ति निरस्त कर दी जायेगी. दोनों सब इंस्पेक्टर कृष्णा गुप्ता व रौशन कुमार ने गलत जानकारी देकर नौकरी ली है. इन्होंने नियुक्ति नियमावली, विज्ञापन व सत्यापन प्रपत्र की शर्तो का उल्लंघन किया है. कृष्णा गुप्ता : बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहट्टा पुलिस स्टेशन एरिया के धनवारी गांव के रहने वाले हैं. कृष्णा के खिलाफ सिकरहट्टा पुलिस स्टेशन में तीन अगस्त 2018 को कांड संख्या 53/18 में धारा 302 भादवि में प्राथमिकी दर्ज है. इस कांड का अभी अनुसंधान चल रहा है. रौशन कुमार नंदा : बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा पुलि स्टेशन एरिया के दारानगर बेलौजा गांव के रहने वाले हैं. रौशन के खिलाफ अनुसूचित जाति का गलत तरीके से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में मांडर बीडीओ से जांच रिपोर्ट मिली है.