झारखंड:राष्ट्र निर्माण में जुटे समाज के हर वर्ग को बीजेपी से जोड़ना है: सीएम

रघुवर ने  जमशेदपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जमशेदपुर में एक लाख नये सदस्य और पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का टारगेट जमशेदपु्र:सीएम रघुवर दास ने कहा है कि आज से संगठन पर्व 2019 का शुभारंभ हो रहा है. हमें राष्ट्र निर्माण में जुटे समाज के हर वर्ग को बीजेपी पार्टी से जोड़ना है. सीएम ने लोगों से आह्रवान किया कि न्यू इंडिया के निर्माण के लिए बीजेपी को सशक्त करें. शहर बिरसानगर में डुंगरीटोला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर के एमपी विद्युतवरण महतो, बीजेपी के महानगर प्रभारी सत्येंद्र कुमार समेत एमएलए,महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. सीएम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने श्यामा प्रसाद को प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय जनसंघ का संस्थापक और भाजपा का प्रेरणापुंज बताया. [caption id="attachment_35283" align="alignnone" width="300"] दीप प्रज्वलित करते सीएम व सत्येंद्र कुमार.[/caption] बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर किया गया है.जमशेदपुर में इस अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. सीएम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने ‍ट्रिवट किया- प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के प्रेरणापुंजडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शत-शत नमन.साीएम रांची से शुक्रवार की शाम को ही जमशेदपुर पहुंच गये थे. सीएम ने सूर्य मंदिर में बीजेपी के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के साथ बैठक कर जमशेदपुर में एक लाख नये सदस्य और पांच हजार सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. कोर कमेटी को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये थे. मिस्ड कॉल से बन सकते सदस्य बीजेपी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मेंबर बनने के लिए कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 8980808080 पर मिस्ड कॉल दे सकता है. इसके लिए पर्चा व पत्रक भी छापा गया है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर भरवाकर सदस्यता दिलायेंगे. खुंटी में मुंडा ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने खूंटी में बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तू एक व्यक्ति नहीं समूह है, केवल शरीर नहीं देश की रूह है, आगे बढ़ नए भारत का है गर्व तू, बन जा देश का संगठन पर्व तू...उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर देश के पुनर्निर्माण में सहभागी बनें. मौके पर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व एक्स एमपी कडिय़ा मुंडा भी मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने खूंटी भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.अर्जुन मुंडा ने खूंटी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. धनबाद में पीएन व राज ने की अभियान की शुरुआत धनबाद में पीएन सिंह व राज सिन्हा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संगठन पर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों नेता मौजूद थे.