झारखंड: दुमका में तीन महिला समेत छह इनामी नक्‍सलियों ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

  • सरेंडर करने वालों में पांच लाख की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली पीसी दी उर्फ प्रिसिला उर्फ सावड़ी देवी भी
  • सरेंडर करने वाले नक्‍सलियों में भाकपा माओवादी के स्वयंभू कमांडर्स
  • गर्वमेंट की ओर से घोषित है एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम
दुमका: पांच लाख की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली पीसी दी उर्फ प्रिसिला उर्फ सावड़ी देवी समेत छह इनामी हार्डकोर नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस व प्रशासन के समक्ष सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में तीन महिला नक्‍सली समेत पांच लाख रुपये के दो इनामी नक्‍सली भी शामिल हैं. सब जोनल कमांडर पांच लाख इनामी पीसी दी (एके 47 के साथ), एक लाख इनामी सिधो मरांडी (इंसास रायफल के साथ), सब जोनल कमांडर किरण दी (कार्बाइन के साथ), एक लाख इनामी प्रेमशिला देवी, सुखलाल देहरी (पिस्तौल के साथ), भगत सिंह किस्कू ने (रायफल के साथ) सरेंडर किया है. किरण दी पुलिस इनकाउंटर में मारे गए नक्सली ताला दा की पत्नी है. किरण के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं.पीसी दी के पति सुखलाल देहरी ने भी सरेंडर किया है. नक्सलियों के सरेंडर के मौके पर संथाल परगना डीआइजी राज कुमार लकड़ा, दमका डीसी मुकेश कुमार, दुमका एसपी वाइएस रमेश, एसएसबी के डीआईजी, विजयपुर स्थित एसएसबी 35वीं वाहिनी कैंप के कमांडेंट, दुमका के एसएसपी (ऑपरेशन) समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे. सरेंडर करने वालों में भाकपा माओवादी संगठन के स्वयंभू कमांडर्स भी सरेंडर करने वालों में शामिल हैं. गर्वमेंट की ओर से इन नक्सलियों पर एक लाख से पांच लाख रुपये तक का इनाम घोषित है. पुलिस का लगातार प्रेसर व झारखंड सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में तीन महिला व तीन पुरूष नक्सली शामिल है. ये सभी नक्सली दुमका एवं संथाल परगना के अन्य जिलों में सक्रिय रहे हैं. ये नक्सली सब जोनल कमांडर ताला दा उर्फ सहदेव राय (13 जनवरी 2019 को मुठभेड़ में मारा गया) के दस्ता के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. सुखलाल देहरी एवं प्रेमशीला देवी को छोड़कर अन्य सभी नक्सली दो जुलाई 2013 को काठीकुंड थाना क्षेत्र में पाकुड़ के एसपी शहीद अमरजीत बलिहार हत्याकांड में शामिल थे. सरेंडर करने वाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुर्नवास योजना के अंतर्गत पुलिस अनुदान स्वरुप तत्काल एक-एक लाख रुपए दिये गये. सरेंडर नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जायेगी. इसके अलावा नक्सलियों के खिलाफ लंबित अपराधिक मामलों में मुकदमा लड़ने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क वकील की व्यवस्था की जायेगी. सरेंडर करने वाले नक्सली
  • पीसी दी, सब जोनल कमांडर, पांच लाख इनाम, एके 47
  • किरण टूडू, सब जोनल कमांडर, पांच लाख इनाम, कार्बाइन
  • सिद्धो मरांडी, एरिया कमांडर, इंसास रायफल के साथ, एक लाख इनाम
  • प्रेमशिला, माओवादी सदस्‍य, एक लाख इनाम
  • सुखलाल देहरी, माओवादी सदस्‍य, पिस्‍टल
  • भगत सिंह हेम्‍ब्रम, माओवादी सदस्‍य, रायफल के साथ