झारखंड: रिम्स में लालू से तेजस्‍वी यादव, रघुवंश सिंह और शिवानंद तिवारी ने की मुलाकात

चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह रांची के रिम्‍स पहुंचे हैं। रांची: रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो से शनिवार को उनके छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी ने मुलाकात की. लालू के करीबी भोला यादव भी रिम्‍स पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से उन्‍हें लालू से मिलने से रोक दिया गया. लालू का अभी रांची के रिम्‍स पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है. मजबूती से लड़ेंगे कानूनी लड़ाई: रघुवंश रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत में अब पहले के मुकाबले सुधार है. लालू का शुगर और बीपी सब नॉर्मल है।.चारा घोटाले के देवघर मामले में बेल मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हम और मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. जल्द‍द ही लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकलेंगे. रघुवंश ने कहा कि लालू ने हिदायत दी है कि पार्टी को संगठित रखा जाये. बीजेपी के खिलाफ देश भर में पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ी जाये. रघुवंश सिंह ने कहा कि राजद झारखंड में महागठबंधन में रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करते हुए वोटो का बंटवारा न हो इस पर ध्‍यान दिया जायेगा. उन्‍होंने कहा कि लालू ने बिहार की जनता की समस्‍या, चरमरा रही विधि व्‍यवस्‍था पर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की नसीहत दी. इसके लिए संगठन को दुरुस्‍त किया जायेगा. शिवानंद तिवारी ने बिहार के ताजा राजनीतिक हालातों पर कहा कि राजद वेट एंड वॉच कर रहा है. भाजपा-जदयू गठबंधन में आई खटास पर कहा कि परिस्थिति के हिसाब से पार्टी फैसला करेगी. उन्‍होंने बिहार-झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कहा कि हम दोनों प्रदेशों में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में पार्टी के दो धड़ों में बंटने पर कहा कि जिसके हाथ में लालटेन है, वही ऑरिजनल पार्टी है.