झारखंड: रिम्स में एडमिट लालू प्रसाद यादव की हालत अनस्‍टेबल, किडनी मात्र 37% कर रही काम,ब्‍लड में इंफेक्‍शन

रांची: बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. रांची के रिम्‍स में बीते एक साल से अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की किडनी लगभग बेकार होने के कगार पर है. लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ डीके झा का कहना है कि लालू की किडनी मात्र 37 परसेंट ही काम कर रही है, यह लालू की हेल्थ के लिए गंभीर बात है. डॉ झा का कहना है कि लालू प्रसाद के ब्‍लड में भी इंफेक्‍शन पाया गया है. ब्‍लड प्रेशर भी काफी लो हो गया है. लालू की हालत को अनस्‍टेबल है. लालू को पिछले दिनों एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से इंसफेक्शन हुआ है. वीकली टेस्ट में पता चला है कि लालू की किडनी 50 परसेंट से घटकर माज्ञ 37 परसेंट काम कर रही है. लालू को इंफेक्‍शन दूर करने के लिए ‍हें एंटीबायोटिक दी जा रही है. डॉक्‍टरों का कहना है कि इस वीक में लालू की हेल्थ में ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई है. लालू को चलने-फिरने में भी परेशानी हो रही है. इंफेक्‍शन की वजह से किडनी फंक्‍शन डिटोरेट कर गया है. ब्लड प्रेशव अनस्टेबल होने के बाद उनकी दवाएं घटाएं गई है. लालू की हेल्थ पर डॉक्टरों की ओर से करीब से नजर रखी जा रही है.