झारखंड:प्राइम मिनिस्टर 12 सितंबर को रांची में नये विधानसभा भवन व साहिबगंज बंदरगाह का उदघाटन करेंगे

दुमका:सीएम रघुवर दास ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड आयेंगे. पीएम राजधानी रांची में राज्य विधानसभा के नये भवन का वह उद्घाटन करेंगे.रांची से ही साहिबगंज में जल विकास मार्ग का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.बंदरगाह  उदघाटन मौके पर साहिबगंज में भी कार्यक्रम होगा,जिसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड सरकार में संथाल परगना के तीनों मंत्री, एमपी, एमएलए समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.सीएम गुरुवार को दुमका में उज्ज्वला दीदियों के प्रमंडलीय सम्मेलन में यह बातें कही. सीएम ने कहा कि साहिबगंज बंदरगाह बनकर तैयार हो गया है.इस बंदरगाह से वाराणसी से बांग्लादेश तक लोग व्यापार कर पायेंगे.उन्होंने कहा कि स्थिपूर्ण बहुमत की स्थित सरकार होने की वजह से ही झारखंड में उनकी सरकार जनहित में मजबूत निर्णय ले पा रही है.केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे 11 सितंबर को देवघर एम्स में पढ़ाई की शुरुआत होगी. दुमका मेडिकल कॉलेज में भी 100 सीटों एडमिशन के बाद क्लास शुरू होगा, जिससे हां के बच्चे भी एमबीबीएस कर सकेंगे.सीएम ने मौके पर 40 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. लोगों के बीच 90 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. सीएम ने अधिकारियों को गंव स्त पर उज्ज्वला दीदियों का चयन करने, सितंबर तक बचे हुए 10 लाख घरों तक उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. गावों और शहर की खाई पाटने के लिए सभी गांवों में पेवर ब्लॉक सड़क बनाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा आदिवासी-दलित बहुल गांवों में सोलर एनर्जी आधारित पेयजल व्यवस्था का टारगेट पूरा कराने की बात कही. सीएम ने कहा कि नया झारखंड के लिए महिलाओं की अहम भूमिका है.महिलाएं परिवार, समाज और राज्य की शक्ति हैं.मौका मिलने पर उन्होंने अपनी शक्ति, सामर्थ्य और दृढ़ता को साबित किया है.राज्य के खजाने पर पहला हक गरीबों का है.सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है, मान-सम्मान को तरसती महिलाओं के लिए समर्पित है.गरीब का काम करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक बच्चों को पोषाहार देने का काम राज्य के बाहर की कंपनी कर रही है.अब सखी मंडल 500 करोड़ का यह काम करेंगी.वही पोषाहार बनायेंगी और वितरण भी करेंगी.इससे राज्य में ही 500 करोड़ रुपये रह जायेंगे और गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. कार्यक्रम में एमपी सुनील सोरेन, मंत्री लुइस मरांडी, राज पलिवार व रणधीर सिंह,20 सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, एमएलए अशोक भगत, अमित मंडल, अनंत ओझा, नारायण दास, संथालपरगना के कमिश्नर विमल, डीआइजी राजकुमार लकड़ा, दुमका डीसी राजेश्वरी बी और एसपी वाइएस रमेश समेत अन्य अफसर मौजूद थे.