झारखंड: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के 23 पुलिस अफसरों व कर्मियों को राष्ट्रपति पदक की घोषणा

रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस के 23 पुलिस अफसरों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा और शौर्य के लिए राष्ट्रपति पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है. चार पुलिस ऑफिसर को गैलेंट्री अवार्डऔर एक पुलिस ऑफिसर को विशिष्ट सेवा पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है. 19 पुलिसकर्मियों का चयन सराहनीय कार्य के लिए किया गया है. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस हेडक्वार्टर के इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह का चयन किया गया है. [caption id="attachment_37054" align="alignnone" width="469"] गैलेंट्री अवार्ड से सम्‍मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मी.[/caption] [caption id="attachment_37055" align="alignnone" width="586"] सराहनीय कार्य के लिए चयनित पुलिसकर्मी.[/caption] राष्ट्रपति पदक: परमेश्वर प्रसाद , DYSP, लोहरदगा, रणबीर प्रसाद सिंह , एशआइ, गुमला, अर्जुन कुमार भगत, इंस्पेक्टर, लोहरदगा , शंकर नाथ, एएसआई, रांची, शंकर कुमार मंडल, एएसआई, बोकारो , रतन लाल नायक, एएसआई , बोकारो,चितरंजन प्रसाद सिंह, एएसआई, रांची , विजय कुमार रंजन, एएसआई कोडरमा,एमडी जमाल अहमद, एएसआई गोड्डा, जेरोम बाखला, हवलदार, नेतरहाट, प्रेम कुमार , हेड कांस्टेबल, रांची,दिनेश प्रसाद, हवलदार, रांची, इफ्तेखार खान, हेड कांस्टेबल, रांची, निरंजन भगत, हेड कांस्टेबल, पलामू, रामेश्वर भगत , हवलदार, खूंटी,इरकान कुजूर , हवलदार खूंटी, पुष्पा टोप्पो, हवलदार , खूंटी,सुनील कुमार , हेड कांस्टेबल चतरा,एमडी अमजद खान, कांस्टेबल, पलामू . वीरता पदक रमाकांत प्रसाद (एएसपी वर्तमान में बिहार पटना),, ज्योति प्रकाश, एसआई , जफर इमाम खान, चौकीदार स्व छोटेलाल पासवान.