झारखंड: पलामू डीसी ने चार इंजीनियरों को दी 200-200 पौधे लगाने की सजा

  • चार इंजीनियरों ने अलग-अलग जगह पर 800 पौधे लगाये
  • लोकसभा चुनाव के दौरान चारों इंजीनियरों के काम में गलती पायी गयी थी
  • शोक कॉज के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर डीसी ने दी पेड़ लगाने की सजा
पलामू: पलामू के डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कार्य में लापरवाही व कोताही बरतने वाले चार इंजीनियरों को को 200-200 पौधे लगाने की सजा सुनाई. डीसी द्वारा दी गयी सजा के आलोक पलामू जिले के चारों इंजीनियरों ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर 800 पौधे लगाये. डीसी द्वारा दी गयी यह सजा पलामू ही नहीं झारखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोकल लोग डीसी की इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं. डीसी का यह कार्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता भरा उदाहरण बना हुआ है. इस पहल को जल संरक्षण की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है. डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में डिपुट रहे चार जूनियर इंजीनियरों की कार्य में लापरवाही पायी गयी. चारों को शो कॉज नोटिस जारी की गयी. चारों ने शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. इस कारण इन चारों इंजीनियरों को दंड के रूप में 200-200 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया. इस निदेश के आलोक में चारों जूनियर इंजीनियरों रूपांकन प्रमंडल संख्या-2 के विशाल कुमार तथा अनिल कुमार पंडित, रूपांकन प्रमंडल संख्या-1 के वीरेंद्र कुमार महतो तथा अग्रिम योजना प्रमंडल के कामेश्वर बाखला ने कमिश्वर ऑफिस कैंपस, सर्किट हाउस, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सेंट्रल लाइब्रेरी कैंपस तथा बल्ॉक सह सीओ ऑफिस कैंपस में फलदार और छायादार पौधे लगाये. चारों ने आम, अमरूद, सरीफा, अनार, आंवला आदि फलदार तथा नीम सहित अन्य छायादार पौधे लगाये. चारों ने पौधा लगाने के एक माह पूरा होने पर पौधों की जीवित रहने का साक्ष्य फोटो डीसी को सौंपा है. बीईओ स्कूल में 100-100 फलदार पौधे लगाये डीसी ने लोकसभा इलेक्शन के दौरान चार बीईओ को भी शो कॉज किया था. शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं आने के कारण इनको अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में 100-100 फलदार पौधे लगाने का निर्देश दिया था. चारों बीईओ स्कूल में 100-100 फलदार पौधे लगाये हैं.बताया जाता है कि पलामू जिले में लोकसभा इलेक्शन के दिन पोलिंग स्टेशनों के निरीक्षण एवं क्षेत्र की गतिविधियों पर सतत निगरानी के दौरान उक्त चारों जूनियर इंजीनियरों के कार्य में त्रुटि पायी गयी थी. डीसी द्वारा चारों को शो कॉज किया गया था. चारों ने संतोषजनक जबाव नहीं होने पर डीसी की ओर से पौधे लगाने का निर्देश दिया गया था.