Jharkhand: दुमका में Mob Lynching, चोर को किया सेंदरा, पुलिस ने चार को कस्टडी में लिया

दुमका: Jharkhand की उपराजधानी Dumka में मॉब लिंचिंग हुई है. जरमुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के भोड़ाबाद पंचायत के आदिवासी बहुल चिहुंटिया गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने सेंधमारी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़े लाठी-डंडों से पीट- पीटकर सेंदरा (शिकार) कर डाला. मारा गया चोर तालझारी पुलिस स्टेशन एरिया के झनकपुर पंचायत अंतर्गत लोरीघाघर निवासी संतु हाजरार का बेटा भोला हाजरा(49 वर्ष) था. भोला हिस्ट्रीशीटर क्रमिनल था और उसका पुराना क्राइम रिकार्ड भी है. ग्रामीणों ने मिलकर किया सेंदरा चिहुंटिया गांव निवासी ओलोन लाल मरांडी के घर बुधवार की आधी रात बाद लगभग एक बजे चार चोर सेंधमारी कर कर रहे थे. आवाज सुनकर गृहस्वामी ओलोन लाल मरांडी की नींद खुली तो उसने अपने घर के गली में झांक कर देखा तो चोर सेंधमारी में लगे थे. ओलोन लाल मरांडी ने चोर-चोर का हल्ला मचाना शुरू कर दिया. लोकल ग्रामीणों के अलावे बगलगीर गांव दलदली, बरदडुब्बा, दलदली, बिहाजोरी के ग्रामीणों का जुटान होने लगा. ग्रामीणों को देखकर चारों चोर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे.ग्रामीणों ने दौड़ा कर खेतों में एक चोर को पकड़ा एवं पीट-पीटकर मार डाला. तीन अन्य चोर अंधेरे एवं चारों ओर फैली झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गांव में चोर के सेंद्रा किये जाने की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिमेश नैथानी, इंस्पेक्टर अतिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं चोर की बॉडी को कब्जे में लिया. एसडीपीओ ने ग्रामीणों से पूछताच की. पुलिस मामले में गांव के चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है. पुलिस बॉडी की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. मामले में जरमुंडी में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने कहा है कि भोला हाजरा हिस्ट्रीशीटर क्रिमिनल था. भोला के खिलाफ जरमुंडी, तालझारी थाना, दुमका मुफसिल पुलिस स्टेशनों के अलावे पंजाब एवं बंगाल में भी कई केस दर्ज हैं.