झारखंड: खुंटी पुलिस ने कुख्‍यात मानव तस्‍कर पन्‍ना लाल को दबोचा, फॉर्च्यूनर कार भी जब्त

रांची: खुंटी पुलिस ने झारखंड में मानव तस्करी के लिए कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल महतो को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस पन्ना लाल का फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की है. पुलिस पुलिस पन्ना से पूछताछ कर रही है. पुलिस पन्नालाल उर्फ पन्नालाल महतो की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में थी. झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने पन्नालाल के खूंटी, रांची और दिल्ली में उनके अकूत सम्पति की जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस मुख्यालय इन जानकारियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उपलब्ध करायेगी. इसके बाद उसकी सम्पति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. पन्नालाल के खिलाफ खूंटी के एएचटीयू थाना सहित रांची के जगन्नाथपुर और दिल्ली के सुल्तानपुर थाना में कुल 10 मामले दर्ज है. खूंटी पुलिस ने वर्ष 2015 की 18 अक्टूबर को दिल्ली से पन्नालाल को गिरफ्तार किया था. पन्नालाल पर झारखण्ड और उड़ीसा की लड़कियों को मुम्बई, पंजाब, हरियाणा, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोयडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, पटना, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, गोवा एवं देश से बाहर घरेलू काम, बंधुआ मजदूरी, कारखाना में काम करने और वेश्यावृति के लिए बेचने का आरोप है.