झारखंड: जेवीएम एमएलए ने यौन शोषण मामले में सरेंडर किया, ज्यूडिशियल कस्टडी में देवघर जेल भेजे गये

देवघर: अपनी ही पार्टी की महिला लीडर के यौन उत्पीडऩ मामले में आरोपित जेविएम एमएलए प्रदीप यादव ने गुरुवार को देवघर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर एमएलए को ज्यूडिशियल कस्टडी में देवघर जेल भेज दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान जेविएम की महिला लीडर ने प्रदीप के खिलाफ देवघर महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी थी. पुलिस जांच में महिला द्वारा एमएलए के खिलाफ लगाये गये आरोप सही गये आरोपों की पुष्टि हुई. पुलिस एमएलए के खिलाफ कोर्ट वारंट हासिल की थी. मामले में एमएलए प्रदीप की अग्रिम जमानत याचिका देवघर कोर्ट व झारखंड हाई कोर्ट से खारिज हो गयी थी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा एमएलए की गिरफ्तारी के लिये इंस्पेक्टर संगीता के नेतृत्व में एसआइटी गठित की थी. एसआइटी ने एमएलए की गिरफ्तारी के लिए रांची, गोड्डा व पोड़ैयाहाट आवास में रेड की थी लेकिन वे फरार मिले थे.