झारखंड: जज ने वापस लिया ऑर्डर, अब ऋचा को नहीं बांटना होगा 5 कुरान

रांची:कोर्ट ने ऋचा भारती को कुरान बांटने संबंधी आदेश की शर्त को वापस ले लिया है. केस के आइओ विनोद राम ने सहायक लोक अभियोजक मीनाक्षी कुंडुलना के माध्यम से ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह की कोर्ट में इस संबंध में आवेदन दिया. आईओ ने आग्रह किया था कि कुरान बांटने का आदेश वापस ले लिया जाये. इस शर्त को पूरा करने में परेशानी हो रही है.सहायक लोक अभियोजक ने भी इसका समर्थन किया. कोर्ट ने आग्रह को स्वीकार करते हुए कुरान बांटने की शर्त को आदेश से हटा लिया.इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने न्यायायुक्त नवनीत कुमार से मिल कर न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह के तबादले की मांग की. महिला आयोग से एएसपी व पिठोरिया थाना प्रभारी के खिलाफ कंपलेन ऋचा भारती अपने पिता प्रकाश पटेल, वकील विनोद कुमार साहू और अन्य सहयोगियों के साथ बुधवार को महिला आयोग पहुंचकर पिठोरिया थाना प्रभारी और एएसपी के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. ऋचा की ओर से एडवोकेट विनोद कुमार साहू ने बताया कि उसे जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, ये कानून के खिलाफ है. पुलिस टीम में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी.महिला को रात में गिरफ्तार करना कहीं से भी उचित नहीं था. कुरान बांटने के फैसले के विरोधस्वरूप बार एसोसिएशन ने न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत का 48 घंटे के बहिष्कार का ऐलान किया था. अब कोर्ट द्वारा बेल की की शर्त से कुरान बांटने का आदेश वापस लिए जाने के बाद बार एसोसिएशन बहिष्कार पर अधिवक्ताओं की राय लेगा. एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे एसोसिएशन की बैठक में इसपर विचार किया जायेगा. फ्लैश बैक रांची के पिठोरिया की ऋचा भारती को सोशल साइट पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में जेल भेज दिया गया था. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट ने ऋचा की बेल पर सुनवाई करते हुए 15 जुलाई को पांच कुरान बांटने की शर्त जोड़ दी थी. ऋचा को 15 दिनों के अंदर पांच कुरान बांटने का आदेश दिया गया था. एक कुरान शिकायतकर्ता अंजुमन कमेटी, पिठोरिया और चार अन्य प्रति सरकारी शिक्षण संस्थानों को दिया जाना था. विश्व सनातन संघ के सदस्य ऋचा के घर पहुंचकर कहा कि पांच कुरान बांटने से बढिय़ा है कि पांच गीता बांटा जाये पिठोरिया से आये सनातन संघ के सदस्यों ने इस दौरान ऋचा को गीता की पांच प्रति भेंट की. इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि पांच कुरान बांटने से अच्छा है कि गीता की पांच प्रति बांटी जाये.