झारखंड: देशभर के स्मार्ट पुलिस स्टेशनों में धनबाद का जोगता 36 वां रैंक पर,सरायकेला का ईचागढ़ को 22 वां रैंक

रांची: सेंट्रल होम मिनिस्टरी द्वारा कराये गये देश भर के पुलिस स्टेशन के सर्वे में बेहतर कामकाज और सुविधा के मामले में धनबाद जिला के जोगता पुलिस स्टेशन को झारखंड में नंबर टू स्मार्ट थाना का रैंक मिला है. देशभर में जोगता पुलिस स्टेशन का 36 वां रैंक है. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ पुलिस स्टेशन को झारखंड में नंबर एक स्मार्ट थाने का रैंक मिला है. देशभर में इस पुलिस स्टेशन का 22वां रैंक है. झारखंड के केवल दो ही पुलिस स्टेशनों ईचागढ़ व जोगता को देशभर के स्मार्ट थानों में जगह मिली है. होम मिनिस्टरी ने क्राइम कंट्रोल की रोकथाम, केस के इन्वीस्टीगेशन और डिस्पोजल, क्राइमकी खोजबीन, कम्यूनिटी पुलिसिंग और शांति व्यवस्था बनाये रखने आदि बिंदुओं सहित कई बिंदुओं के आधार पर सर्वे कराया था. देश के सभी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों के 15,666 पुलिस स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया था. सर्वे रिपोर्ट में झारखंड के दो पुलिस स्टेशन नेशनल लेवल पर बेहतर पाये गये. लिस्ट में सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ पुलिस स्टेशन को देश में 22वां स्थान और धनबाद के जोगता पुलिस स्टेशन को 36 वां स्थान मिला है. पुलिस स्टेशनों में लिये गये फीडबैक के दौरान संवेदनशीलता, नियमों का कड़ाई से अनुपालन, आधुनिकता व गतिशीलता, सतर्कता, जवाबदेही, भरोसा, जिम्मेदारी, प्रशिक्षित और तकनीकी दक्षता आदि को भी आधार बनाया गया. इसके अलावा पुलिस स्टेशनों में क्राइम कंट्रोल की दिशा में उठाये जाने वाले कदम, पुलिसकर्मियों और आगंतुकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ हेल्प डेस्क, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के इंतजाम का भी अध्ययन किया गया. साथ ही थाना भवन, कागजातों का रखरखाव, अनुशासन, बैरक, मेस की स्थिति, महिलाओं और अनुसूचित जाति व जनजाति संबंधी मामलों पर भी फीडबैक लिया गया. लिस्ट में देश के कुल 86 बेहतर पुलिस स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिसमें राजस्थान के बीकानेर जिले के कालू पुलिस स्टेशन पहले स्थान पर है. होम मिनिस्टरी ने पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग जारी करने के लिए सर्वे के दौरान लोगों का भी फीडबैक लिया.पुलिस स्टेशन पहुंचने वाले, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले समेत अन्य लोगों से फीडबैक लिया गया.