गरीबों की योजनाओं का लांचिंग पैड है झारखंड:पीएम

  • राष्ट्रीय स्तर पर किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना
  • तथा एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ
  • झारखंड विधानसभा, साहिबगंज का मल्टीमॉडल पोर्ट प्रोजेक्ट का उदघाटन झारखंड के नये सचिवालय का शिलान्यास
रांची:पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में देश को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं किसान मानधन योजना,खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना तथा एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ किया.पीएम ने 1238 करोड़ से बनने वाले सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास भी किया.पीएम ने झारखंड की नयी विधानसभा का उदघाटन किया.मोदी ने रांची से ही साहिबगंज का मल्टीमॉडल पोर्ट प्रोजेक्ट का ऑन लाइन उदघाटन किया.मौके पर पीएम मोदी को शॉल देकर राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू और पगड़ी भेंट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वागत किया.पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,व्यापारी एवं स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना केलाभुकों को कार्ड का वितरण किया. [caption id="attachment_38505" align="alignnone" width="300"] मंच से लोगों का अभिवादन करते पीएम व अन्य.[/caption] पीएम नरेंद्र मोदी अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की. लोकल भाषा में लोगों का अभिनंदन किया.पीएम ने कहा है कि झारखंड गरीब और जनजातीय योजनाओं की लांचिंग पैड है.जब देश में इस बात की चर्चा होगी कि गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाएं किस राज्य से शुरू हुई,तो उसमें झारखंड का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आयेगा.नई सरकार बनने के बाद झारखंड उनमें एक है, जहां मुझे सबसे पहले जाने का मौका मिला.योग दिवस की रिमझिम वर्षा और आयुष्मान भारत की लांचिंग का जिक्र करते हुए पीएंम ने कहा कि आज झारखंड की पहचान में एक और मील का पत्थर का जोड़ने का मुझे मौका मिला. [caption id="attachment_38511" align="alignnone" width="300"] साहिबगंज का मल्टीमॉडल पोर्ट प्रोजेक्ट .[/caption] उन्होंने कहा कि कि साहिबगंज का मल्टीमॉडल पोर्ट प्रोजेक्ट से झारखंड की दुनिया में पहचान को समृद्ध करेगा.साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का उन्हें अवसर मिला.यह बेहद महत्वपूर्ण अवसर है.यह प्रोजेक्ट सिर्फ झारखंड का नहीं,हिंदुस्तान और दुनिया में झारखंड को नयी पहचान देने वाला है.यह नेशनल वाटर-वे1 हल्दिया-बनारस जलमार्ग विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है.यह जलमार्ग झारखंड को पूरे देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा.इसके माध्यम से झारखंड के लोगों के लिए विकास की अपार संभावनाएं खुलने वाली हैं.इस टर्मिनल से यहां के आदिवासियों को, किसानों को अपने उत्पाद अब पूरे देश के बाजारों में और आसानी से पहुंचाने में सुविधा होगी.इसी तरह जलमार्ग के कारण उत्तर भारत से झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्य (असम, नगालैंड, मिजोरम व अन्य राज्य) भी जुड़ जायेंग.प्रगति और पर्यावरण दोनों ही दृष्टि से यह जलमार्ग लाभकारी सिद्ध होगा. रोजगार के सृजन भी करेगा. परिवहन का खर्च भी कम करेगा. इसका लाभ भी हर उत्पादक को मिलेगा.यह टर्मिनल नेशनल वाटरवे 1 हल्दिया-बनारस विकास परियोजना का अहम हिस्सा है.यह जलमार्ग झारखंड को विदेश से जोड़ेगा.इस टर्मिनल से झारखंड के लोग अपने उत्पाद देश-विदेश में सुविधापूर्वक भेज सकेंगे. देश लूटने वाले कुछ अंदर चले गये, कुछ कतार में हैं पीएम मोदी ने कहा है कि मेरी पिछली सरकार का संकल्प था कि जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाया जाये.नई सरकार में इसपर तेजी से काम हो रहा है. कुछ लोग अंदर चले भी गये हैं,जबकि कुछ कतार में खड़े हैं.मैने चुनाव के समय कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था.ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दी.100 दिनों में ट्रेलर दिखा दिया है.हमारा संकल्प है हर घर जल पहुंचाने का.आज देश जल मिशन पर निकल पड़ा है.मुस्लिम बहनों को दुख से निजात दिलाने के लिए 100 दिन के भीतर तीन तलाक को खत्म किया.आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सरकार कृतसंकल्पित है.इसके लिए आतंकवाद से जुड़े कानून को बेहद कड़ा कर दिया गया है.जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाना है.हमारा संकल्प है कि जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक [caption id="attachment_38506" align="alignnone" width="300"] विधानसभा का उदघाटन.[/caption] पीएम ने कहा कि संतोष है कि झारखंड के आठ लाख किसानों के खाते में 250 करोड़ रुपये जमा करा दिये गये हैं.आज के दिन को झारखंड के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा उन्होंने कहा कि कि राज्य बनने के दो दशक बाद लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हुआ है.यह नया विधानसभा भवन सिर्फ चारदीवारी नहीं है.लोकतंत्र में आस्था रखने वालों के लिए तीर्थस्थान है.झारखंड के युवा अपने विधानसभा भवन को जाकर जरूर देखें.नई सरकार बनने के बाद हमारी लोकसभा और राज्यसभा चली,उसे देखकर हिन्दुस्तान के हर आदमी के चेहरे पर मुस्कान दिखी.आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में बीते संसद का मानसून सत्र सबसे सार्थक रहा.देर रात तक पार्लियामेंट चलती रही. यहां हमने देश के लिए जरूरी कानून बनाए। इसका श्रेय सभी सांसदों को जाता है,उनको बधाई. विकास हमारी प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी है.यह हमारा अटल इरादा भी है.आज देश जितनी तेजी से देश आगे बढ़ रहा है,वह पहले कभी नहीं सोचा जा सका.जिन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया वे अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं.उन्होंने 100 दिनों के काम पर जनता से रायशुमारी करते हुए कहा कि आप खुश हैं यही हमारी ताकत है.पांच साल में अभी बहुत काम करना है. छोटे व्यापारियों,दुकानदारों,किसानों से आग्रह करुंगा कि इन योजनाओं का लाभ वे जरूर उठयें.हमारी सरकार हर भारतवासी को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने को प्रयासरत है.इस वर्ष मार्च में ही करोड़ों श्रमिकों के लिए मानधन योजना शुरू की गई.उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से ही दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी.आज देश के लाखों लोग जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते थे,उनका इलाज हुआ है.वे आशीर्वाद बरसा रहे हैं.श्री मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को पेंशन सुनिश्चित करने वाली योजना की शुरुआत इस बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है.देश के करोड़ों व्यापारियों और स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत भी झारखंड से हो रही है.देश को बनाने में जिनकी बहुत बड़ी भूमिका है, ऐसे समाज के सभी वर्गों को बुढ़ापे में मुसीबत में जीना न पड़े,उसकी गारंटी यह पेंशन योजना देगी. अभी तो शुरुआत है.अभी बहुत काम बाकी है पीएम ने कहा कि उन्होंने कहा था कि नयी सरकार बनते ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के हर किसान परिवार को मिलेगा, यह वादा पूरा हो चुका है.और अब ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये जमा करवा दिये.झारखंड के किसानों के खाते में 250 करोड़ रुपये जमा हुए. योजना में कोई बिचौलिया नहीं,किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं.बंगाल की तरह किसी को कट मनी देने की जरूरत नहीं है.सीधे किसानों के खाते में पैसे जमा हो रहे हैं.उन्होंने लोगों से पूछा कि आप ऐसी ही तेजी से काम करने वाली सरकार चाहते थे न! पूछा कि 100 दिन के सरकार के कामकाज से लोग संतुष्ट हैं कि नहीं.इस पर लोगों ने हां में जवाब दिया. मोदी ने कहा कि अभी तो शुरुआत है.अभी बहुत काम बाकी है.बहुत दिन बहुत मेहनत करने हैं.कई ऐतिहासिक काम करने हैं.उनकी सरकार हर भारतीय को सामाजिक सुरक्षा का कवच देने का प्रयास कर रही है.सरकार उन लोगों का साथी बन रही है,जिन्हें सबसे ज्यादा सहायता की जरूरत है.इसी वर्ष मार्च से ऐसी ही पेंशन योजना देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चल रही है.श्रमयोगी मानधन योजना से अब तक 32 लाख से ज्यादा श्रमिक साथी जुड़ चुके हैं.पांच साल पहले तक गरीबों के लिए जीवन बीमा या दुर्घटना बीमा बहुत बड़ी बात थी.लोगों को जानकारी का अभाव था.जो इसके बारे में जानते थे,उसकी ऊंची प्रीमियम देखकर ही घबरा जाते थे.उनकी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया.आम नागरिकों के लिए उनकी सरकार बीमा योजना लेकर आयी.सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन और एक रुपया प्रति महीना की दर पर दो योजनाओं की शुरुआत हुई.इतने पैसे में दो-दो लाख रुपये का बीमा सुनिश्चित कराया गया.इन दो योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं.इनमें 30 लाख से अधिक लोग झारखंड के हैं.इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को 350 करोड़ रुपये का क्लेम मिल चुका है.प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लोगों को हुए फायदे के बारे में भी बताया. देश को प्लास्टिक से मुक्त करना है. पीएम ने कहा कि देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई है.इस अभियान के तहत दो अक्टूबर तक सफाई के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करना है.एक बार इस्तेमाल वाला प्लास्टिक बेकार हो जाता है जिसे एक जगह जमा करके देश को प्लास्टिक से मुक्त करना है. दो अक्टूबर को,महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दिन प्लास्टिक के ढेर को हटा देना है.सरकार तमाम विभागों को जुटा रही है,ताकि प्लास्टिक को एकत्र करके उसे री-साइकल किया जा सके. झारखंड के प्रकृति प्रेमी लोग इस अभियान से जुड़ें और देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने में भारत का नेतृत्व करें.नये भारत के लिए सबको मिलकर आगे बढ़ना है. तभी देश आगे बढ़ेगा.उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगायेगा. झारखंड का सपना साकार करेगा प्रदेश का विधानसभा भवन:सीएम सीएम रघुवर दास ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को धारा 370 और 35ए से मुक्त किया गया.इस फैसले से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के लोगों को भी देश के अन्य राज्यों के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.उन्होंने कहा कि यह साहसिक फैसला लेने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दम दिखाया. सीएम ने अटल बिहार वाजपेयी की एक कविता सुनायी.15 अगस्त कहता है, आजादी अभी अधूरी है,सपने सच होने बाकी हैं, राबी की शपथ पूरी हो.दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनायेंगे,गिलगिट से गारो पर्वत तक अपनी आजादी का पर्व मनायेंगे. सीएम ने कहा कि अटल जी के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है.उन्होंने कहा कि मान-सम्मान के लिए तरसती मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से इस सरकार ने मुक्त कराया.यह कोई छोटा-मोटा निर्णय नहीं था. सदियों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से पीड़ित थीं.वह इससे मुक्ति चाहती थीं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने उनकी इच्छा पूरी की.आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है.स्वर्णिम दिन है. वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग प्रदेश दिया. लेकिन 14 साल के दौरान प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो पाया अपना विधानसभा भवन नहीं होने की वजह से बहुत सी परेशानियां थीं.हमारी पंचायत रसियन होस्टल में बैठती थी.वर्ष 2014 में केंद्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो वर्ष 2015 में झारखंड के नये विधानसभा भवन का निर्माण शुरू हुआ.चार साल में ही भवन बनकर तैयार है.उन्होंने कहा कि इस भवन में झारखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के साहेबगंज में आज समुद्री प्रवेश मार्ग खुल गया है.साहेबगंज में केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मौजूद हैं.झारखंड अब विश्व के कई देशों से जुड़ गया है.संथाल परगना के नौजवानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.आने वाले दिनों में साहेबगंज विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और शहर नये स्वरूप में आकार लेगा.कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि छह दशक के कांग्रेस शासन में सरकार ने किसानों को कर्जदार बना दिया.पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र की बागडोर संभाली, तो उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. उनके मार्गदर्शन में झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए योजना की शुरुआत की. डबल इंजन की सरकार की वजह से प्रदेश के 35 लाख किसानों को 11 हजार से 31 हजार रुपये तक साल में दे रही है.अब 18 से 40 साल तक के किसानों और खुदरा व्यापारियों के लिए एक योजना शुरू की जा रही है.इन्हें भी 60 साल के बाद पेंशन मिलेगी. पीएम देश में लोगों के हेल्थ कार्ड बनवा रहे हैं. इतना ही नहीं, खेत की सेहत सुधारने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सॉयल हेल्थ कार्ड भी बनवाये जा रहे हैं, ताकि खेतों की बीमारी को पता लगाया जाये और उसका उपचार हो सके.उन्होंने कहा कि हर पंचायत में मिट्टी की दो महिला डॉक्टर नियुक्त की गयी हैं, जो किसानों को बतायेंगी कि किस मौसम में कौन सी फसल लगायें. किस फसल में कौन सा कीटनाशक डालें, ताकि किसानों को खेती से लाभ हो सके.आदिवासी बच्चों को शहरी बच्चों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की योजना की शुरुआत झारखंड से हो रही है.यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. आदिवासियों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस और आइपीएस बनें, इस सोच के साथ सरकार आगे बढ़ रही है.जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान मोदी जी के लिए नारा नहीं है. जब पुलवामा पर पड़ोसी देश के आतंकवादियों ने हमला किया,तो मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को सबक सिखाया.भारत के वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में भी देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा किया.चांद के उस कोने पर भारत पहुंचा,जहां आज तक किसी ने जाने की सोची तक नहीं थी. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से जन्मदिन (17 सितंबर) की अग्रिम शुभकामनाएं दी. तीन साल में 462 जनजातीय एकलव्य विद्यालय खुलेंगे:मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचने वाली योजनाओं की शुरुआत झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है उन्होंने कहा कि एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय योजना की शुरुआत यहां से हो रही है.लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में 2014 और 2019 के बीच आयुष्मान भारत समेत कई योजनाएं शुरू हुईं.इससे देश के लोग लाभान्वित हुए.भारी संख्या में देश के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.गंभीर बीमारियों का इलाज करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत इतनी बड़ी योजना कैसे संचालित कर रही है.जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत हो रही है.एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय.यह ऐसे विद्यालय होंगे,जहां बहुमुखी प्रतिभा उभरेगी. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और कला के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरायेंगे.उन्होंने कहा कि ये विद्यालय नवोदय विद्यालय के जैसे होंगे.एक-एक स्कूल में 480 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. स्कूल में कम से कम चार खेल का लगातार प्रशिक्षण दिया जायेगा.ये स्कूल देश के 462 जगहों पर खुलेगा.इसमें गुणवत्ता आधारित शिक्षा दी जायेगी.तीन साल में परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.उनका मंत्रालय पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनजातीय वर्ग और जनजातीय क्षेत्र को शिक्षा के माध्यम से विकसित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को पूरा करेगा.श्री मुंडा ने कहा कि 100 दिन के कालखंड में ऐतिहासिक उपलब्धि इस सरकार ने हासिल की है सरकार की योजनाओं को सुदूर गांवों तक पहुंचाने में उनका मंत्रालय जुटा हुआ है.जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक है.उन्होंने कहा कि जनजातियों के विकास को लेकर प्रधानमंत्री बेहद संवेदनशील हैं. इससे पहले पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू, स्पीकर स्पीकर दिनेश उरांव,सीएम रघुवर दास,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा,एमपी जयंत सिन्हा,संजय सेठ,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बीजेपी के सभी एमपी, राज्य के मंत्री,विधायक,रांची की मेयर आशा लकड़ा समेत तमाम अन्य नेताओं ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की.सभी लीडर कार्यक्रम में मौजूद थे.