झारखंड:विधानसभा चुनाव में विरोधी दलों की जमानत जब्त होगी,अबकी बार 80 पार:सीएम

  • लोहरदगा में बीजेपी की शक्ति केंद्र सह बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
लोहरदगा: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि इस बार 65 बार नहीं, बल्कि हमें 80 पार सीटें लानी है. अभी से ही इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी जान में जुट जाएं. बीजेपी की ओर जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है.केंद्र व राज्य सरकार ने जिस तरह से जनता के हित में विकास कार्य किए हैं, उसके बाद इस बार हम 80 पार सीटें लायेंगे. सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कई बार 80 पार के नारे भी लगावाये. सीएम शुक्रवार को लोहरदगा शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बूथ सह शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन बतौर चीफ गेस्ट बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. मौके पर सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, एमपी सुदर्शन भगत सहित अन्य मौजीद थे. सीएम ने कहा कि कश्मीर हमारा है, हमारा रहेगा. जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 की धाराओं को खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व होम मिनिस्टर अमित शाह के प्रति आभार जताया. सीएम ने कहा कि 14 साल तक राजनीतिक अस्थिरता का दंश झेलने वाला झारखंड आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है. 14 साल तक राज्य में शासन करने वाले कई मंत्री और मुख्यमंत्री होटवार जेल गये. जब से उनकी सरकार बनी है, उन्होंने ईमानदार और पारदर्शी सरकार देने की कोशिश की है. यही वजह है कि पांच साल का कार्यकाल पूरा होने को आया, लेकिन सरकार पर एक भी दाग नहीं लगा. उन्होंने कहा कि भाजपा में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है. पोस्टर लगाने वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. अन्य पार्टियों में ऐसा लोकतंत्र नहीं है. वहां परिवारवाद चलता है. एक खास परिवार के सदस्य ही अध्यक्ष, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन सकते हैं. डबल इंजन की सरकार में देश और राज्य का विकास हो रहा है. शक्ति केंद्र व बूथ सदस्य पार्टी की जड़ हैं. मोदी जी ग्लोबल लीडर बन चुके हैं. आज दुनिया में भाजपा की विचारधारा फैल रही है. उनका ध्येय सेवा है. वह मेवा के लिए राजनीति में नहीं आये. शोषित, वंचित और गरीब की सेवा ही उनका और उनकी सरकार का लक्ष्य है. उन्होंमने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे उज्ज्वला दीदी के घरों में जायें. एक-एक घर में जायें. उन्हें भाजपा से जोड़ें. हर घर से कम से कम चार वोट मिलेंगे, तो पार्टी का 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य अपने आप हासिल हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा हो गया, तो सभी पार्टियों की जमानत जब्त हो जायेगी. विधानसभा चुनावों तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में सिर्फ जीत की ललक होनी चाहिए. उन्हें किसी भी सूरत में विश्राम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर लोहरदगा से सुदर्शन चक्र चलेगा और विजयी रथ आगे बढ़ेगा. सीएम ने तीन लोकसभा क्षेत्र के 15 विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र दिया. बीजेपी से जुड़ा रहना भाग्य की बात, झारखंड के बाद बंगाल में पार्टी की सरकार बनेगी: नड्डा बीजेपी के के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश भर में पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. बीजेपी ने सात करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ा है. पहले से 11 करोड़ सदस्य हैं. अब भाजपा के 18 करोड़ कार्यकर्ता हो गये हैं. भाजपा से जुड़ना भाग्य की बात है.हम यह कह सकते हैं कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की संख्या आज इस मायने में भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि हमारे सदस्यों की संख्या से सात देशों की आबादी ही ज्यादा है. हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या के कारण ही हम मजबूत हैं.बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बड़ा हौसला किसी के पास नहीं है. किसी और दल के कार्यकर्ताओं में दम भी नहीं है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने देश को एक दिशा दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहले छह छह राज्यों की सरकार थी, आज 17 राज्यों में है. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड में फिर से सरकार बनायेंगे. उसके बाद पश्चिम बंगाल भी जीतकर सरकार बनायेंगे.उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विवेकशील हैं. वे अपने से ऊपर के नेताओं को नहीं देखेंगे. गांव-मुहल्ला में चाचा-चाची, भाई-भतीजा को देखें. देश में सभी पार्टियों में परिवारवाद है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पोस्टर लगाकर, झंडा उठाकर, चाय बेचकर भाजपा का साधारण कार्यकर्ता ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने धारा 370 को एक दिन की बहस में ही धराशाही कर दिया. जम्मू-कश्मीर से तीन परिवारों की रोजी-रोटी छिन गयी है. जम्मू-कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है. श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विवेकशील हैं. वे अपने से ऊपर के नेताओं को नहीं देखेंगे. गांव-मुहल्ला में चाचा-चाची, भाई-भतीजा को देखें. कहा कि देश में सभी पार्टियों में परिवारवाद है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पोस्टर लगाकर, झंडा उठाकर, चाय बेचकर भाजपा का साधारण कार्यकर्ता ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने धारा 370 को एक दिन की बहस में ही धराशाही कर दिया. श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से तीन परिवारों की रोजी-रोटी छिन गयी है. जम्मू-कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है. स्वतंत्र भारत का सपना जो हमारे पूर्वजों ने देखा था, उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया:अर्जुन मुंडा सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से जो वादा किया था, उसे 100 दिन से पहले पूरा कर के दिखाया है। आने वाले समय में हमें 65 प्लस का लक्ष्य पूरा करना है।केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत दिया, लेकिन अभी 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं. 100 दिन का काम अगले 15 दिनों में पूरा किया जायेगा. स्वतंत्र भारत का सपना जो हमारे पूर्वजों ने देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. एक देश, एक निशान, एक संविधान अपने दूसरे कार्यकाल में 100 दिन में ही पूरा किया. पीएम ने दो निशान को मिटाकर एक संविधान का सपना पूरा किया. श्री मुंडा ने कहा कि उन्होंने लेह लद्दाख में सिंधु दर्शन कर आदि महोत्सव का उद्धघाटन किया. वहां के लोगों का सपना था कि कोई आयेगा, जो हमें आजाद करेगा. पीए नरेंद्र मोदी ने मौका दिया कि आदिवासी अपनी पौराणिक जीवन पद्धति के साथ जी सकें. भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनेगा. हमारे पीएम ने जो सपना देखा है, हमें उसे मिलकर पूरा करना है. प्लास्टिक का उपयोग हमें पूरी तरह से बंद कर देना है. सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बतायें : गिलुवा बीजेपी प्रसिडेंट लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वेगांव-गांव में जायें. एक-एक घर में जायें और लोगों को सरकारी योजनाओं और उससे होने वाले लाभ के बारे में बतायें. समय ज्यादा नहीं है. नवंबर या दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. इसलिए हर बूथ और पंचायत में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना होगा. लोगों को यह बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव, गरीब, महिलाओं, नौजवानों को समर्पित पार्टी है.