झारखंड: स्टेट गर्वमेंट अनट्रेंड पारा टीचरों के ट्रेनिंग एग्जाम पास करने की टाइम मार्च 2020 तक करने सेंट्रल से अनुरोध करेगी

  • एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का डेलीगेशन सीएम के प्रिंसिपल सेकरेटरी से मिला
  • पारा टीचरों की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन
  • वार्ता के बाद पारा टीचरों ने ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया
रांची:सीएम रघुवर दास के प्रिंसिपल सेकरेटरी डा सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा है कि पारा टीचरों के मामले में सीएम बहुत संवेदनशील हैं.पारा टीचर के मलों पर तय समय सीमा में कार्रवाई होगी.अनट्रेंड पारा टीचरों की प्रशिक्षण परीक्षा पास करने की सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा निर्धारित मार्च 2019 तक की समय सीमा को मार्च 2020 तक विस्तार के स्टेट गर्वमेंट सेंट्रल से अनुरोध करेगी.अनट्रेंड पारा टीचरों के मामले में इसके अनुसार ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सीएम के प्रिंसिपल सेकरेटरी ने मंगलवार को सीएम सेकरेटेरियट में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के डेलीगेशन के साथ हुई बैठक में यह आश्वासन दिया. डॉ वर्णवाल ने कहा कि पारा शिक्षक नियमावली के अनुमोदन पर 17 सितंबर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की होने वाली बैठक पर विचार किया जायेगा.बैठक में सहमति बनाते हुए नियमावली के अनुमोदन को शीघ्र जारी कर दिया जायेगा.पारा टीचरों के अन्य सभी मामलों का पहले ही निराकरण किया जा चुका है.बैठक के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा डेलीगेशन ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. पीएम की सभा में न्याय मांगने के कार्यक्रम स्थगित एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेता विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, नरोत्तम सिंह मुंडा, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न सिंह सिंटू ने कहा कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री की सभा में न्याय मांगने और 16 सितंबर से प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.अनट्रेंड पारा शिक्षकों के रोके गए मानदेय के भुगतान का निर्देश दिया गया है.फरवरी और मार्च का लंबित मानदेय इसी सप्ताह जारी होगा. जुलाई का रोके गए भुगतान बीआरसी से अनुपस्थिति विवरणी मंगाकर किया जायेगा.