झारखंड: गर्वमेंट ने 16 नये नक्सलियों पर इनाम घोषित की, चार नक्सलियों के खिलाफ इनामी राशि बढ़ायी गयी

रांची: झारखंड गर्वमेंट ने स्टेट के 16 नये नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की है. सीएम पुलिस हेडक्वार्टर के प्रोपोजल पर मुहर लगा दी है. सीएम की मुहर के बाद होम डिपार्टमेंट ने संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है. झारखंड में पहले से 187 नक्सलियों पर इनाम घोषित है. अब 16 नये नक्सलियों पर इनाम घोषित होने झारखंड पुलिस के लिए इनामी नक्सलियों की संख्या 203 हो गयी है. कुछ पहले से इनामी घोषित चार नक्सलियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ायी गयी है. 16 नये इनामी नक्सली भाकपा माओवादी उमेश यादव उर्फ विमल यादव उर्फ राधेश्याम यादव, जहानाबाद : (भाकपा माओवादी का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य) - 25 लाख. कुंदन खेरवार, मनिका, लातेहार. (सब जोनल कमांडर) - पांच लाख. मनीष यादव उर्फ मनीष जी , चक्रबंधा, गया बिहार. (सब जोनल कमांडर) - पांच लाख. श्याम सिंकू उर्फ चमाई पिंगुआ, चाईबासा - एक लाख. कजेश गंझू, चंदवा, लातेहार - दो लाख. प्रकाश महतो उर्फ अतुल उर्फ पिंटू महतो, गोमिया - एक लाख. सुखलाल बिरजिया उर्फ अकेला, गारू, लातेहार- एक लाख. दिनेश नगेशिया उर्फ दिनेश्वर नगेशिया, बगड़ू, लोहरदगा- एक लाख. अमृत उर्फ अमृत जी उर्फ महरंग जी उर्फ संतु सिंह, हेरहंज, लातेहार - एक लाख. माधव उर्फ माधव भ्रत : पिता डेवले उर्फ डेवली भगत, चैनपुर, गुमला - एक लाख. ब्रजेश मांझी उर्फ बेगुला, गोमिया - एक लाख. बिरसा मांझी, बोकारो- एक लाख. पिंटू महतो उर्फ पिंटू मांझी, झुमरा पहाड़, बोकारो - एक लाख. पीएलएफआइ उग्रवादी ओझा पाहन, पिता भौसा पाहन, कामडारा, गुमला - एक लाख. बातो तोपनो, कामडारा, गुमला - एक लाख. जेजेएमपी गणेश लोहरा, पांकी, पलामू - एक लाख. चार नक्सलियों जिन पर इनाम की राशि बढ़ी भाकपा माओवादियों के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर तथा अनल उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश अब सेंट्रल कमेटी सदस्य बन गया है. गर्वमेंट ने इन नक्सलियों पर एक-एक करोड़ का इनाम रखा है. असीम मंडल पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा थाना क्षेत्र के उत्तर फुलचक का रहने वाला है.अनल गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहाबाले का निवासी है. पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह थाना क्षेत्र स्थित कुकड़ू हाट में सरेआम हुई पुलिस के पांच जवानों की हत्या की साजिश में भी अनल शामिल था. 15 लाख के इनामी रिजनल कमेटी सदस्य मोछू उर्फ मेहनत उर्फ विभीषण उर्फ कुंबा मुर्मू स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) सदस्य बना है, अब सरकार ने इस पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा है.दस लाख के इनामी भाकपा माओवादियों के जोनल कमेटी सदस्य अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुक्का मुंडा अब रिजनल कमेटी सदस्य बन गया है. गवर्मेंट ने अब इस पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा है. मोछू धनबाद जिले के बरवाअडडा स्थित घोड़ाबंधा का रहने वाला है.अमित मुंडा रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना का रहने वाला है.