झारखंड को स्वास्थ्य सुधारों में देश भर में दूसरा स्थान,मिला पुरस्कार

रांची:झारखंड को स्वास्थ्य प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में पूरे देश में दूसरे स्थान मिला है. इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड को शनिवार को पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वद्र्धन ने गुजरात के गांधीनगर में गुड प्रैक्टिसेज एंड इनोवेशन इन पब्लिक हेल्थकेयर विषय पर आयोजित छठे नेशनल समिट में निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डा. वीएस खन्ना तथा प्रशासी पदाधिकारी सुमन पाठक को यह पुरस्कार प्रदान किया. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में मानव संसाधन, वित्तीय प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य के अधिकार को विभिन्न मानकों में शामिल किया था. राज्य के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पीएलए डैशबोर्ड का पावर प्रजेंटेशन दिया. इसमें झारखंड में कार्यरत लगभग 40 हजार सहिया की बैठकों की रिपोर्ट जीआइएस मैपिंग के साथ प्रस्तुत किया गया.