झारखंड: सरायकेला कुकड़ू में पांच पुलिसकर्मियों की मर्डर मामले में चार नक्‍सली अरेस्ट, शहीद कांस्टेबल का मोबाइल बरामद

जमशेदपुर: सरायकेला पुलिस ने कुकडु हाट बाजार में पांच पुलिस कर्मियों की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या का खुलासा कर ली है. पुलिस ने मामले में शामिल महाराज प्रामाणिक दस्ते के चार हार्डकोर नक्सलियों सुनील टुडू, बुधराम मार्डी, रामु उर्फ रामनरेश लोहार और श्रीराम मांझी कोको गिरफ्तार की है. एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसपी ने पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कितिरूलडीह कुकडू हाट में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले नक्सली ईचागढ़ में घूम रहे हैं.सूचना के आलोक में एक पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम ने महाराज प्रमाणिक के दस्ता के हार्डकोर नक्सली सुनील टुडू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सुनील ने कुकड़ू हाट बाजार में हुई घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. सुनील ने पुलिस को पुलिसकर्मियों पर हमले की प्लानिंग रमेश उर्फ अनल ने बनाई थी. प्लानिंग को महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अतुल, टीपू उर्फ टीपुरा, बुधराम मार्डी, रामु उर्फ रामनरेश लोहार, श्रीराम मांझी तथा दस्ते के कई सदस्यों ने अंजाम दिया था. सुनील टुडू की निशानदेही पर इस घटना में शामिल बुधुराम मार्डी, श्रीराम मांझी और रामू उर्फ रामनरेश लोहार को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों के पास से दो बाइक, लोकसभा चुनाव-2019 के बहिष्कार से संबंधित बुकलेट, शहीद कांस्टेबल युधिष्ठिर मलुआ का सीम समेत मोबाइल फोन और पोस्टर बरामद किया गया है. नक्‍सलियों ने 14 जून को की थी पुलिसकर्मियों की मर्डर नक्सलियों ने चांडिल पुलिस अनुमंडल के तिरुलडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुकडु हाट बाजार में 14 जून को पांच पुलिसकर्मियों की सरेशाम मर्डर कर आर्म्स लूट लिये थे. पुलिस टीम गश्‍ती करने निकली थी. पुलिस टीम गश्‍ती के क्रम में शाम साढ़े चार बजे कुकड़ू साप्‍ताहिक बाजार पहुंची.पुलिसकर्मी समीप के एक होटल में पानी पीने जा ही रहे थे कि घात लगाये नक्‍सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में एएसआई गोवर्धन पासवान, एएसआई मनोधन हांसदा, सिपाही युधिष्ठिर मालुआ, सिपाही डिब्रू पूर्ति, सिपाही धनेश्वर महतो शहीद हो गये थे. नक्सलियों ने ने धारदार आर्म्स पुलिसकर्मियों का गला रेत आर्म्स लूट लिया. पुलिस की आर्म्स से फिर पुलिसकर्मियों को गोली भी मारी.