Jharkhand: BJP वर्कर की तरह काम कर रहे कई जिलों के DC: हेमंत सोरेन

चुनावी लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में कराया गया विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन समारोह में कई गण्‍यमान्‍य लोगों की अनदेखी की गई. रांची: एक्स सीएम व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर दास की नेतृत्वलाली बीजेपी की गर्वमेंट पर कई आरोप लगाये हैं. हेमंत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि कई जिलों के डीसी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.चुनावी लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में नये विधानसभा भवन का उद्घाटन कराया गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सारे नियमों और कानूनों को ताक पर रख दिया. चुनावी लाभ लेने के लिए सरकार ने खुद ही नियमों का उल्लंघन किया. भवन के पूरे तरीके से बनने में अभी दो महीने का समय और लगेगा।.इसके बावजूद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन से ओके पेन सी सर्टिफिकेट ले लिया गया. हेमंत ने ने कहा कि उद्घाटन के दौरान सदन और सदन की गरिमा को ताक पर रख दिया गया. गर्वनर द्रौपदी मुर्मू, संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव,रांची की मेयर आशा लकड़ा को नजरअंदाज किया गया. वह फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र लेकर विधानसभा भवन का उद्घाटन कराने और भवन तैयार होने का वह हिस्सा बनना नहीं चाहते थे इस कारण वे विधानसभा के विशेष सत्र में नहीं गये. उन्होंने स्वीकार किया कि आज के सत्र को लेकर ना तो संसदीय कार्य मंत्री और ना ही विधानसभा अध्यक्ष से उनसे कोई बातचीत हुई है और न कोई निमंत्रण मिला है. साहिबगंज में टर्मिनल के उद्घाटन भी फर्जी हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में टर्मिनल के उद्घाटन को भी फर्जी बताते हुए कहा कि यह भी अभी तैयार नहीं हुआ है. उद्घाटन के दिन वहां विस्थापितों और प्रशासन के बीच कहासुनी भी हुई. अब समुद्री मार्ग द्वारा झारखंड के खनिजों का दोहन होगा. आने वाले दिनों में झारखंड में माफिया की संख्या में बढोतरी होगी. उन्होंने मानधन योजना और बेरोजगारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किसानों को 18 साल की उम्र से ही 200 रुपये देना होगा. जब किसानों को 60 साल के बाद तीन हजार रुपये की क्या कीमत होगी. उन्होंने दुकानदारों को दिए जाने वाले पेंशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने झूठ कहा है कि कल से ही किसानों और दुकानदारों को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. एक्स सीएम ने कहा कि राज्य के प्रशासनिक पदाधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर रह गये हैं. उन्होंने राज्य के पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनका कैरियर समाप्त हो जाए. पाकुड़, चतरा समेत कई जिलों के डीसी पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाकर उन्‍होंने सरकार व प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है. अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जा सकती है. गुरुवार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य के स्कूलों को बंद कर दिया गया. स्कूल के बसों को अपने कब्जे में कर लिया गया था और डीसी, एसपी समेत सभी अधिकारी को भीड़ जुटाने में लगा दिया गया था. न्याय यात्रा की समाप्ति होने पर गठबंधन मामले पर बातचीत विपक्षी गठबंधन के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वह अभी संघर्ष और न्याय यात्रा में निकले हुए हैं. इसके समाप्त होने के बाद वह गठबंधन के मामले पर बातचीत करेंगे. हेमंत ने नए मोटर कानून पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वाहन चालक कोई आतंकवादी या रेपिस्ट हो. देश भयंकर आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। नोटबंदी और जीएसटी का असर अब वाकई में दिखने लगा है.Jharkhand: BJP वर्कर की तरह काम कर रहे कई जिलों के DC: हेमंत सोरेन चुनावी लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में कराया गया विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन समारोह में कई गण्‍यमान्‍य लोगों की अनदेखी की गई. प्रेस कांफ्रेस में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन. रांची: एक्स सीएम व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर दास की नेतृत्वलाली बीजेपी की गर्वमेंट पर कई आरोप लगाये हैं. हेमंत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि कई जिलों के डीसी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.चुनावी लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में नये विधानसभा भवन का उद्घाटन कराया गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सारे नियमों और कानूनों को ताक पर रख दिया. चुनावी लाभ लेने के लिए सरकार ने खुद ही नियमों का उल्लंघन किया. भवन के पूरे तरीके से बनने में अभी दो महीने का समय और लगेगा।.इसके बावजूद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन से ओके पेन सी सर्टिफिकेट ले लिया गया. हेमंत ने ने कहा कि उद्घाटन के दौरान सदन और सदन की गरिमा को ताक पर रख दिया गया. गर्वनर द्रौपदी मुर्मू, संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव,रांची की मेयर आशा लकड़ा को नजरअंदाज किया गया. वह फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र लेकर विधानसभा भवन का उद्घाटन कराने और भवन तैयार होने का वह हिस्सा बनना नहीं चाहते थे इस कारण वे विधानसभा के विशेष सत्र में नहीं गये. उन्होंने स्वीकार किया कि आज के सत्र को लेकर ना तो संसदीय कार्य मंत्री और ना ही विधानसभा अध्यक्ष से उनसे कोई बातचीत हुई है और न कोई निमंत्रण मिला है. साहिबगंज में टर्मिनल के उद्घाटन भी फर्जी हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में टर्मिनल के उद्घाटन को भी फर्जी बताते हुए कहा कि यह भी अभी तैयार नहीं हुआ है. उद्घाटन के दिन वहां विस्थापितों और प्रशासन के बीच कहासुनी भी हुई. अब समुद्री मार्ग द्वारा झारखंड के खनिजों का दोहन होगा. आने वाले दिनों में झारखंड में माफिया की संख्या में बढोतरी होगी. उन्होंने मानधन योजना और बेरोजगारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किसानों को 18 साल की उम्र से ही 200 रुपये देना होगा. जब किसानों को 60 साल के बाद तीन हजार रुपये की क्या कीमत होगी. उन्होंने दुकानदारों को दिए जाने वाले पेंशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने झूठ कहा है कि कल से ही किसानों और दुकानदारों को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा. एक्स सीएम ने कहा कि राज्य के प्रशासनिक पदाधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर रह गये हैं. उन्होंने राज्य के पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनका कैरियर समाप्त हो जाए. पाकुड़, चतरा समेत कई जिलों के डीसी पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाकर उन्‍होंने सरकार व प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है. अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जा सकती है. गुरुवार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य के स्कूलों को बंद कर दिया गया. स्कूल के बसों को अपने कब्जे में कर लिया गया था और डीसी, एसपी समेत सभी अधिकारी को भीड़ जुटाने में लगा दिया गया था. न्याय यात्रा की समाप्ति होने पर गठबंधन मामले पर बातचीत विपक्षी गठबंधन के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वह अभी संघर्ष और न्याय यात्रा में निकले हुए हैं. इसके समाप्त होने के बाद वह गठबंधन के मामले पर बातचीत करेंगे. हेमंत ने नए मोटर कानून पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वाहन चालक कोई आतंकवादी या रेपिस्ट हो. देश भयंकर आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। नोटबंदी और जीएसटी का असर अब वाकई में दिखने लगा है.