झारखंड:दुमका के शिकाड़ीपाड़ा में पुलिस कस्टडी में क्रिमिनल की मौत, हवालात के बदले पुलिस क्वार्टर में रखा था बंद, लगा ली फांसी

दुमका: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन कैंपस पुलिस कस्टडी में क्रिमिनल आशीष टुडू की सोमवार की रात मौत हो गयी है. आशीष टुड्डू पुलिस क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला है. पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह ने डकैती की प्लानिंग करते पकड़े गये दो क्रिमिनलों को पुलिस स्टेशन के हवालात में रखने के बजाय पुलिस क्वार्टर में रखा था. कैदी की कस्टडी में मौते से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. पुलिस जांच शुरु कर दी है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा कैदी की पोस्टमार्टम करायी गयी है. एसपी ने पुलिस स्टेशन इंचार्ज सत्येंद्र नायाराण सिंह को शो कॉज किया है. एसपी खुद शिकारीपाड़ा पहुंच कर मामले की जांच की. एनएचआरसी के गाइडलाइंस के अनुसार जांच की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाते ग्रामीणों की मदद से मलूटी के बेलबुनी गांव से दो क्रिमिनल जयराम भगत व आशीष टुडू को पड़ा था. शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह ने पुलिस को हवालात में रखने के बजाय पुलिस क्वार्टर में रखा था. पुलिस क्वार्टर के किचेन में आशीष टुड्डू ने सोमवार की फांसी लगा ली. पुलिस मंगलवार को आशीष को गमछे से फंदे लगाकर झूलता देखी तो हरकत में आयी. सवाल उठता है कि पुलिस ने पकड़े गये क्रिमिनल को हाजत में नही रखकर क्वार्टर में क्यों रखा? मामले पर एसपी वाइएस रमेश ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. पुलिस स्टेशन के ओसी से 24 घंटा के भीतर जवाब मांगा गया है. एसपी ने मृतक के परिजन के हवाले से कहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी. अब सवाल उठता है कि अगर क्रिमिनल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी तो वह क्राइम की प्लानिंग करते कैसे पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि आशीष के खिलाफ पाकुड़ के महेशपुर पुलिस स्टेशन में वर्ष 2017 में डकैती का केस दर्ज हुआ था. वह जेल भी गया था. पकड़े गये जयराम के खिलाफ भी पहले से केस दर्ज है. आशिष टुडू की पत्नी ललिता मरांडी ने कहा कि उसका पति साल भर पहले भी जेल गया था. पति की इन दिनों मानसिक स्थिति ठीक नही थी. उल्लेखनीय है कि दुमका जिले में शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन क्रीम पुलिस स्टेशन माना जाता है. पहुंच व संपन्न पुलिस अफसर की शिकारीपाड़ा में पुलिस स्टेशन इंचार्ज बनाया जाता है. वर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह की दुमका जिले में दुबारा पोस्टिंग हुई है. वह पहले भी दुमका जिले में पोस्टेड रह चुके हैं.