झारखंड: बीजेपी 15 अगस्त के बाद सभी जिला मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्र व मंडलों में सम्मेलन करेगी

रांची: बीजेपी 15 अगस्त के बाद राज्य के सभी मंडलों, जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन आयोजित करेगी. पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आहूत कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सीएम रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी रामविचार नेताम, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय और राज्य सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश व अनंत ओझा उपस्थित थे.बीजेपी कोर कमेटी की चुनाव सह प्रभारी नंद किशोर यादव व सीएम समेत अन्य लीडर. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने मीडिया को बताया कि पार्टी 65 से अधिक सीटें लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल की इकाइयों तक को सक्रिय किया जा रहा है. 15 अगस्त के बाद सम्मेलन और बैठकें आयोजित होंगी.गिलुवा ने बताया की सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक चलेगा.प्रदेशभर में अब तक चले सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने 17 लाख नये सदस्य बनाये हैं.गिलुवा ने समय रहते लक्ष्य हासिल करने की बात कही. बीजेपी ने राज्य में 25 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जियाडा डायरेक्टर ने रांची एयरपोर्ट पर नंद किशोर का स्वागत किया चुनाव सह प्रभारी बनने धनबाद के भाजपाई गदगद [caption id="attachment_37015" align="alignnone" width="300"] नंद किशोर यादव के साथ सत्येंद्र कुमार.[/caption] बीजेपी ने ओम प्रकाश माथुर को प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया है. श्री यादव के सह प्रभारी बनाये जाने के बाद धनबाद के भाजपाई रेस हैं. धनबाद बीजेपी के कई लीडर एकीकृत बिहार में नंद किशोर यादव के साथ मिलकर संगठन का काम किया है.इन नेताओं ने रांची पहुंचने पर श्री यादव का स्वागत किया. श्री यादव से मिलकर कोयलांचल की राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी. नंद किशोर यादव एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1990 में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। श्री यादव ने धनबाद में सत्येंद्र कुमार को मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया था. श्री कुमार अभी जियाडा डायरेक्टर हैं. भाजयुमो धनबाद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का भी श्री यादव से बेहतर संबध रहा है. श्री यादव राज्य का चुनाव सह प्रभारी बनने के बाद मंगलवार को पहली बार रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर सत्येंद्र कुमार व अशोक सिंह समेत धनबाद के कई नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.