Jharkhand: Assembly Election में कांग्रेस पदाधिकारियों को टिकट नहीं मिलेगा, फैमिली के किसी एक को ही टिकट,स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव में स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट व वर्किग प्रसिडेंट समेत अन्य पदाधिकारियों को टिकट नहीं मिलेगा.प्रदेश अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष आदि पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ेंगे.एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा.नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में चुनाव को लेकर प्राथमिकता तय की गई है. नई दिल्ली में रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सबसे पहले पदधारियों को चुनाव से वंचित करने का निर्णय लिया गया.इस निर्णय से कांग्रेस में कई दावेदारों के टिकट पर खतरा उत्पन्न हो गया है.बताया जाता है कि कुछ लोग पद त्यागकर चुनाव लड़ सकते हैं.कांग्रेस मुख्यालय में झारखंड के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह,कमेटी के सदस्य सलीम अहमद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर उरांव शामिल थे. बैठक में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देने और नये लोगों को मौका देने पर विचार किया गया. बैठक में तय हुआ कि विभिन्न पदों पर मौजूद लोग खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश अध्यक्ष को इसी निर्णय के तहत चुनाव लडऩे से रोका गया था.स्क्रीनिंग कमेटी ने महागठबंधन के स्वरूप को लेकर प्रदेश के नेताओं को मंथन कर लेने को कहा है.महागठबंधन में कितनी और किन-किन सीटों पर दावेदारी की जायेगी यह तय करके महीने के अंत तक बताने को कहा गया है. इस दावेदारी के आधार पर ही आलाकमान के प्रतिनिधि प्रदेश में दूसरे दलों के नेताओं से बात करेंगे.अगली बैठक में यह भी तय होगा कि महागठबंधन में कौन से दल रहेंगे और कौन नहीं.