Jharkhand: अर्जुन मुंडा ने कैबिनेट मिनिस्टर पोस्ट की शपथ ली, सीएम रघुवर ने बधाई दी

रांची: झारखंड के एक्स सीएम व खूंटी के एमपी अर्जुन मुंडा ने भी गुरुवार को मोदी गर्वमेंट में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी ने खुंटी से कड़िया मुंडा का टिकट काटकर इस बार अर्जुन मुंडा को मैदान में उतारा था. अजुर्न मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को 1445 वोटों से पराजित कर चुनाव जीता है. अर्जुन मुंडा नई दिल्ली पहुंचने पर लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. एनडीए में यशवंत सिन्हा के बाद अर्जुन मुंडा झारखंड के दूसरे ऐसे नेता हैं जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. सीएम ने पीएम व मुंडा को दी बधाई सीएम रघुवर दास ने झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने अर्जुन मुंडा को भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. रघुवर ने कहा कि हमारे वरिष्ठ साथी और खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा को केंद्रीय मंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं. अर्जुन मुंडा के मंत्री बनने पर खुंटी में जश्न बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने व एमपी अर्जुन मुंडा को मंत्रिमंडल में शामिल होने की खुशी में गुरुवार को खूंटी में जश्न मनाया. नेताजी चौक पर आतिशबाजी की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बीजेपी नेता व कार्यकर्ता हर-हर मोदी, नमो-नमो, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद एवं अर्जुन मुंडा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जेएमएम से बीजेपी में आये थे अर्जुन मुंडा अर्जुन मुंडा 35 वर्ष की उम्र में झारखंड के सीएम बने थे. देश में सबसे कम उम्र में सीएम बनने वाले में अर्जुन मुंडा शामिल हैं. घोड़ाबांधा में पांच जून 1968 को जन्मे मुंडा ने 1980 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत झारखंड आंदोलनकारी के रूप में की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन मुंडा ने 1995 में खरसावां से विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गये. अर्जुन मुंडा वर्ष 2000 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा में पहुंचे थे.