झारखंड:आंगनबाड़ी सेविकाओं- सहायिकाओं का रांची में महापंचायत व प्रदर्शन, मांगों की पूर्ति के लिए आर-पार की लड़ाई का एलान

रांची: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शनिवार को रांची में जोरदार प्रदर्शन किया व महापंचायत लगाई. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हरमू मैदान में महापंचायत प जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया. अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका बीते 16 अगस्त से हड़ताल पर है. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंदोलनरत सेविकाओं और सहायिकाओं की महापंचायत में आंदोलन की आगे की रणनीति बनायी. महापंचायत से पहले सेविकाओं और सहायिकाओं शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था. यूनियन की मांगों में सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाना, उन्हें तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाना, सामान्य काम सामान्य वेतन लागू करना, सेविकाओं को 18 हजार तथा सहायिकाओं को नौ हजार रुपये के अलावा क्रमश: 10-10 हजार और पांच-पांच हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय दिया जाना शामिल है. सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 साल करना, सेवानिवृत्ति के बाद पांच लाख रुपये का एकमुश्त आर्थिक लाभ के अलावा पेंशन, कार्यावधि में मृत्यु होने पर बहू अथवा बेटी की अनुकंपा पर बहाली, हड़ताल अवधि का मानदेय सुनिश्चित करना आदि मांग की जा रही है.