झारखंड: राज्य के 15 जिलों में 25 अटल क्लिनिक की शुरुआत, रांची में सीएम ने किया शुभारंभ, धनबाद में चार अटल क्लिनिक खुले

  • रांची में अटल क्लिनिक का शुभारंभ करते सीएम साथ में सीपी, सेठ व मेयर.
  • सिविल सर्जन हर दिन एक अटल क्लिनिक का निरीक्षण जरूर करें
  • 25 सितंबर तक 100 मोहल्ला क्लिनिक खोलने की योजना
रांची:सीएम रघुवर दास ने एक्स पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य तिथि पर शुक्रवार को रांची मोरहाबादी के एदलहातू सामुदायिक भवन से रांची समेत पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया. मौके पर सीएम ने कहा कि 25 सितंबर तक पूरे राज्य में और 100 क्लिनिक खोले जायेंगे. रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया के सभी वार्डों में अटल क्लिनिक खोला जायेगा. इस क्लिनिक में फर्स्ट एड के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण एवं कुत्ते काटने का एंटी रैबीज इंजेक्सन भी दिया जायेगा.उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया वे हर दिन क्लिनिक का निरीक्षण करें. सीएम ने कहा है कि तीन साल में झारखंड को गरीबी को उखाड़ फेंकेंगे. उनकी सरकार हर गरीब को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गरीबों की सेहत का ख्याल रखे. झारखंड में ‘अटल क्लिनिक’ की शुरुआत इसी कड़ी का हिस्सा है. राज्य में 25 सितंबर तक 100 अटल क्लिनिक खोलने का लक्ष्य है. यहां लोगों को उनके मुहल्ले में ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं मिल जायेंगी. जांच के दौरान कई गंभीर रोगों का भी पता चल जायेगा, जिसका समय पर इलाज हो पायेगा.उन्होंने कहा कि कांटाटोली बस स्टैंड, बांधगाड़ी और कल्याणपुर में भी अटल क्लिनिक की शुरुआत होगी. गरीब तबके के लोग तब तक अस्पताल नहीं जाते, जब तक उन्हें गंभीर बीमारी न हो. ऐसे ही लोगों के लिए यह अटल क्लिनिक है. यहां लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज होगा. सीएम ने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वे समय निकालकर अटल क्लिनिक में सेवा दें, ताकि गरीबों को सेहतमंद बनाया जा सके. सीएम ने राज्य के पहले अटल क्लिनिक में अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया. सीएम ने कहा कि राज्य में ऐसे 25 क्लिनिक खोले गये हैं. रांची में चार, धनबाद व पूर्वी सिंहभूम में चार-चार, बोकारो, हजारीबाग में दो-दो, देवघर, सरायकेला, गिरिडीह, पलामू, पश्चिम सिंहभूम, साहेबगंज, रामगढ़ व कोडरमा में एक-एक क्लिनिक खोले गये है. उन्होंने कहा कि आज का दिन अटल जी को स्मरण करने का दिन है. वह इस राज्य के जन्मदाता हैं. अटल जी के सपनों का झारखंड बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करे.सीएम ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर साझा प्रयास से गोल्डन कार्ड बनाने के अभियान का अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार करें. यही स्व अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर सीएम ने सांकेतिक तौर पर तब्बसुम परवीन, संदीप दास, ज्योत्सना देवी, सुधा देवी, सुशीला देवी, नमिता देवी, रजनी प्रिया को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया उन्होंने कहा कि कहा कि वही सरकार सही कही जाती है, जो गरीबों की सुने. हमारी सरकार गरीबों, महिलाओं एवं युवाओं को समर्पित है. सीएम ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त चूल्हा के साथ सिलिंडर की दूसरी बार रीफिलिंग भी करवा रही है. दो करोड़ 85 लाख लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा.झारखंड दुनिया का दूसरा राज्य है, जो तेजी से गरीबी रेखा से बाहर आ रहा है. यह संयुक्त राष्ट्र कह रहा है. उन्होंने कहा कि कुपोषण राज्य की बड़ी समस्या है. इसकी वजह यह है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देतीं. उन्होंने कहा कि कम उम्र में लड़कियों की शादी न करें. सीएम ने दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. वह एक संपूर्ण व्यक्तित्व थे. उन्होंने ही हमें झारखंड राज्य की सौगात दी थी. उनकी पहली पुण्यतिथि पर अटल क्लिनिक खोलकर हम उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.’ 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/5xl1dmqgAI — Raghubar Das (@dasraghubar) August 16, 2019 नगर विकास, आवास एवं परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अब प्राथमिक चिकित्सा के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. यह गर्व की बात है कि गरीबों को चिकित्सा सेवा देने वाली सबसे बड़ी योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत रांची से हुई. राज्य सरकार अब इस योजना का लाभ हर गरीब को देने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधन की भी नकेल कसने की तैयारी है. आयुष्मान भारत का लाभ नहीं देने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. रांची एमपी संजय सेठ ने कहा कि जन सेवा ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है. अब अस्पताल आपके द्वार आ गया है. सीएम ने ये बेहतर पहल की है. चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है, ताकि गरीबों को उनके घर के पास ही इलाज उपलब्ध हो जाये. रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम के सभी 53 वार्डों में पार्षद के कार्यालय में कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि अब तक 40 लाख लोगों को गोल्डेन कार्ड मिल चुका है. उन्होंने कहा कि पहले यह कार्ड 30 रुपये में बनता था, लेकिन अब मुफ्त में बनेगा. 25 सितंबर तक झारखंड के सभी गरीबों को गोल्डेन कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है. भूली,कतरास झरिया व सिंदरी में खुला अटल क्लिनिक [caption id="attachment_37130" align="alignnone" width="300"] सिंदरी में अटल क्लिनिक.[/caption] धनबाद में भूली कतरास, झरिया व सिंदरी में शुक्रवार को अटल क्लिनिक खुल गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल ने अटल क्लिनिक का उदघाटन किया. मेयर के साथ  जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे. अटल क्लिनिक में दी जाने वाली सुविधाएं अटल क्लिनिक में सामान्य ओपीडी केअलावा टीकाकरण (सप्ताह में दो दिन),प्रसव संबंधित देखभाल,परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधित परामर्श,एनीमिया जांच,बीपी एवं शुगर जांच,टीबी एवं मलेरिया की जांच होगी.स्वास्थ्य संबंधित जानकारी और सलाह भी डॉक्टर देंगे. इन क्लिनिक्स में सुबह 8 से 10 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. मरीजों को दवाएं मुफ्त में यहीं से दी जायेंगी.