झराखंड: नक्सलियों पर एक्शन के लिए जिलों में 200 स्मॉल एक्शन टीमें तैनात हुईं

रांची: झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने नक्सलियों पर एक्शन लिए जिलों में 200 स्मॉल एक्शन टीम (सैट) को भी तैनात कर दिया है. इसमें विभिन्न जिलों की 123 टीमें, जैप की 42 टीमें, आइआरबी की 17 व सैप की 18 टीमें शामिल हैं. इन्हें राज्य के सिर्फ 22 जिलों में ही तैनात किया गया है. गोड्डा व देवघर जिले में टीम तैनात नहीं की गयी है. उग्रवाद प्रभावित जिलों में अभियान चलाने के उद्देश्य से ही ये टीमें छोटी-छोटी टुकडिय़ों में तैयार की गई हैं. इस टीम को राज्य के चारों काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल (सीआइएटी) में विशेष प्रशिक्षण से तैयार किया गया है. गुरिल्ला वार सहित अत्याधुनिक तकनीक से लड़ाई के लिए टीम के सदस्यों व पदाधिकारियों को सेना, एसपीजी व अन्य कमांडो अधिकारियों-प्रशिक्षकों के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि नक्सलियों से लोहा लेने में कारगर साबित हो सकें. 300 नए स्मॉल एक्शन टीम को ट्रेंड करने का प्लान राज्य के काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूलों में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) नई दिल्ली के निर्देश पर स्मॉल एक्शन टीम को नौ सप्ताह का प्रशिक्षण दिलवाया जाता है. इन्हें जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए विशेष तकनीक व आइडिया से अवगत कराया जाता है. पुलिस हेडक्वार्टर ने प्लान बनाया है कि राज्य के 300 नए सैट को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.ये टीमें राज्य के विभिन्न थानों में तैनात की जायेंगी.