धनबाद: झरिया एमएलए संजीव सिंह पीएमसीएच में एडमिट, मेडिकल बोर्ड ने की जांच, कई टेस्ट बाकी

धनबाद:कोर्ट के आदेश पर धनबाद जेल से झरिया बीजेपी एमएलए संजीव सिंह को मेडिकल जांच के लिए शनिवार को पीएमसीएच लाया गया.मेडिकल बोर्ड ने पीएमसीएच में एमएलए की जांच की. कई टेस्ट आज नहीं हो सका. डॉक्टरों ने एमएलए को पीएमसीएच CCU में एडमिट कराया है. एमएलए को सीने में दर्द,नींद,बेचैनी आदि की समस्या है. जेल में बंद संजीव सिंह सीने में दर्द समेत अन्य समस्या से परेशान रहते हैं. जेल डॉक्टर ने संजीव सिंह का चेकअप कर बेहतर जांच के लिए जेल मैनेजमेंट को लिखा था.जेल की ओर से एमएएल की परेशानी से कोर्ट को अवगत कराया गया.कोर्ट ने इलाज और जांच की अनुमति दी है.एमएलए की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.बोर्ड के आदेश पर पीएमसीएच में आज एमएलए क ECG और इको टेस्ट किया गया.बोर्ड के डॉक्टरों ने एमएलए को कई तरह की जांच लिखी है. एमएलए को खाली पेट में अल्ट्रा साउंड करानी है.इसके बाद सिटी स्कैन तथा हर्टसे संबंधित कई टेस्ट होना है.सभी जांच होने व रिपोर्ट मिलने के बाद ही मेडिकल बोर्ड अपना ओपिनियन बंद लिफाफे में जेल को देगा. एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर के आरोप में एमएलए संजीव सिंह वर्ष 2017 की 11 अप्रैल से जेल में बंद हैं.संजीव को सीने और पेट में दर्द की शिकायत है.भूलने व नींद की बीमारी भी है.एमएलए सीने में दर्द से असहज हो गये थे.जज ने मामले में नोटिस लेते हुए जेल प्रबंधन से एमएलए के हेल्थ से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी.जेल की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि एमएलए की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड की गठन की गयी है.जेल ने कोर्ट से एमएलए की जांच के लिए पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने इसकी अनुमति दे थी.