धनबाद:झमाडा स्टाफ स्ट्राइक पर,कोयलंचल में वाटर सप्लाई ठप्प

धनबाद: झमाडा कर्मचारी सिक्स पे कमीशन व 34 माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार से स्ट्राइक पर चले गये हैं.कर्मचारियों के स्ट्राइक पर चले जाने से जामाडोबा स्थित जल संयंत्र केंद्र से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप्प पड़ गयी है.पानी सप्लाई ठप्प होने से कोयला राजधानी धनबाद के लाखों लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. झमाडा के यूनियन लीडर का कहना है कि कर्मियों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.छठा वेतनमान लागू होने से कर्मियों के हालात में कुछ सुधार जरूर होगा.आंदोलन में उनके साथ झमाडा के सफाई और स्वास्थ्य कर्मी भी साथ है.मांगें पूरी होने तक स्ट्राइक जारी रहेगा.झमाडा कर्मियों ने झरिया के जामाडोबा वाटर बोर्ड के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. झमाडा कर्मियों का कहना है कि कई आंदोलन के बाद छठा वेतनमान मिला,लेकिन महज एक वेतन भुगतान के बाद फिर इसे बंद कर दिया गया.जबकि इसी माडा के पैसे सारे अधिकारियों को सातवें वेतनमान का भुगतान हो रहा है.स्ट्राइक कर हमलोगों ने पानी की सप्लाई बंद कर दी है.पानी के लिए जनता को जो परेशानी उठानी पड़ेगी,उसके लिए नगर सचिव और एमडी जिम्मेवार होंगे. जलदर में वृद्धि होने के बाद झमाडा की वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है.बाजार फीस की राशि भी विभाग में आ रही है.कर्मियों को छठा वेतनमान भुगतान करने में कोताही विभाग के अधिकारी क्यों कर रहे हैं. उक्आंत दोलन से जमाडा कर्मचारी दो गुट में बंट गये हैं.जामडा के एक यूनियन एटक के उपाध्यक्ष राधारमण सिंह ने कहा कि हमारा गुट इस आंदोलन में फिलहाल शामिल नहीं है.सिक्स पे कमीशन व बकाया वेतन भुगतान को लेकर 18 सितंबर को नगर विकास सचिव से वार्ता होने वाली है. दूसरा गुट आज से हड़ताल पर चला गया.एटक इस हड़ताल का समर्थन नहीं करता है.