जामताड़ा:पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया,दो क्रिमिनल अरेस्ट

  • दो बाइक, दो मोबाइल व लूट में हिस्से में मिले रुपये बरामद
जामताड़ा। पुलिस ने जामताड़ा- कुंडहित रोड पर मंझलाडीह गांव के समीप 29 फरवरी को बिजनसम मैन के स्टाफ से हुई लूट की घटना का खुलासा कर लिया है। जामताड़ा व धनबाद के इंटरस्टेट क्रिमिनल गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था। तीन क्रिमिनलों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे थे।मामले में कुल सात क्रिमिनल अलग-अलग रोल में थे। एसपी अंशुमान कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने लूटपाट में शामिल दो क्रिमिनलों अताउल व रज्जाक को बिदापाथर इलाके से दबोचा है। दोनों निशानदेही पर दो बाइक, दो मोबाइल व लूट में हिस्से में मिले रुपये भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अताउल व रज्जाक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लूट में धनबाद निरसा के दो क्रिमिनलों की संलिप्तता भी उजागर हुई है।एसपी ने बताया कि इनपुट के आधार पर पुलिस क्रिमिनलों की पहचान में लगी थी। नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार राय, बिदापाथर ओसी भैया संजय कुमार नाथ साह व जगदीश प्रसाद सिंह शामिल थे। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गुरुवार को अपराह्न बिदापाथर बांदरडीहा गांव के समीप छापेमारी कर संदिग्ध स्थिति में अताउल अंसारी व रज्जाक अंसारी को गिरफ्तार किया। अताउल बिदापाथर थाना क्षेत्र के पीपला निवासी जबकि मिहिजाम बजरापाड़ा निवासी रज्जाक अंसारी हैं। गिरफ्तार युवक के पास लूट की राशि में हिस्से में मिले 4140 रुपये, एक बाइक, लूट कांड के समय उपयोग किये गये दो मोबाइल भी बरामद किया गया। लूट में प्रयुक्त बाइक निरसा से जब्त की गयी। एसपी ने बताया कि इस लूटकांड में धनबाद निरसा के दो क्रिमिनल समेत कुल सात क्रिमिनल शामिल थे।लूट के पहले अपराधी पंद्रह दिनों से जामताड़ा के व्यावसायिक कर्मियों की रैकी कर रहे थे। अताउल व रज्जाक ने पूछताछ में व्यावसायिक कर्मियों से लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है।दोनों ने लूटकांड में मिहिजाम के अनवर अंसारी,निरसा के मुन्ना उर्फ करीम व पुनू उर्फ फुनू उर्फ मामा समेत दो अन्य अपराधियों के शामिल होने की जानकारी दी है। इसकी निशानदेही पर लूटकांड के समय प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक निरसा के पुनू उर्फ मामा के घर से बरामद किया है। एसपी ने बताया कि रज्जाक, अताउल के साथ अनवर नामक एक क्रिमिनल भी कुख्यात है। इन तीनों के खिलाफ वर्ष 2014 में मिहिजाम पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है। लूटकांड में शामिल अन्य क्रिमिनल भी शीघ्र पकड़े जायेंगे। जामताड़ा के व्यवसायी नरेंद्र कुमार गुटगुटिया के स्टाफ परिमल महतो व चंदन राऊत से 29 फरवरी को मंझलाडीह गांव के समीप लूटपाट हुई थी। दोनों सूमो से नाला, कुंडहित, खैरा से तगादा कर लौट रहे थे। तीन क्रिमिनलों ने मंझलाडीह के समीप से पिस्तौल दिखाकर लगभग एक लाख पचास हजार रुपये की लूट की थी। एसपी ने साइबर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया जामताड़ा एसपी अंशुमान कुमार ने शुक्रवार को साइबर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। एसपी लेवल से इस साइबर पुलिस स्टेशनका यह पहला विभागीय निरीक्षण था। इसके पूर्व डीएसपी स्तर से थाना का निरीक्षण हुआ था।एसपी ने रिकार्ड के संधारण की स्थिति की जांच की। संबंधित पंजियों अद्यतन है की नहीं का अवलोकन किया। मौके पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील चौधरी, इंस्पेक्टर अजय पंजियार, चित्तरंजन मिश्र व संजय कुमार आदि थे।