जमशेदपुर में 'घर-घर रघुवर' अभियान शुरू, Assembly Election को लेकर बीजेपी ने प्रारंभ की जमीनी लड़ाई

अबकी बार 65 पार, एक बार फिर से रघुवर सरकार:सत्येंद्र कुमार जमशेदपुर:बीजेपी जमशेदपुर महानगर कमेटी ने विधानसभा चुनाव को लेकर जमीन लड़ाई आरंभ कर दी है.जियाडा डायरेक्टर सह बीजेपी जमशेदपुर महानंगर प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को'घर-घर रघुवर'अभियान शुरू की.मौके पर महानगर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में साकची स्थित जिला कार्यालय में मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी लीडर व कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ.महानगर प्रभारी ने सभी को प्रदेश कमेटी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम'घर-घर रघुवर'कार्यक्रम के तहत अबकी बार 65 पार, एक बार फिर से रघुवर सरकार के नारों के साथ घर-घर जाने का आहवान किया. सभी को पांच साल में सीएम रघुवार दास के नेतृत्व में झारखंड में किये गये एतिहासिक विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने को कहा गया. [caption id="attachment_38347" align="alignnone" width="300"] मीडिया से बातचीत करते सत्येंद्र कुमार.[/caption] #जुडिये घर घर रघुवर अभियान से... #इस अभियान से जुड़ने के लिए डायल करें 6357171717 और #GharGharRaghubar के साथ ट्वीट करें. #Abki baar 65 paar.... जियाडा डायरेक्टर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से पांच सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में एतिहासिक विकास हुआ है.झारखंड अगल राज्य बनने के बाद पहली बार रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. पांच में सरकार ने विकास की गंगा बहा दी.सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा.राज्य में कानून-व्यवस्था पर शासन की पकड़ मजबूत हुई.उग्रवाद अंतिम सांसे गिन रहा है.झारखंड की जनता जनता फिर से रघुवर सरकार को 65 पार के आंकड़े के साथ सत्ता में लाने के लिए एकजुट है.विपक्ष धवस्त हो गया है.कांग्रेस का राज्य में वजूद नहीं है.जेएमएम अब एक परिवार की पार्टी बनकर रह गयी है.