जम्मू-कश्मीर:गांदरबल में इनकाउंटर में दो आतंकी मारे गये, घर में छुपे थे आतंकी,सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी के गांदरबल में मंगलवार की सुबह सात बजे हुई इनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है. इनकाउंटर के बाद सुरक्षा बल के जवानों का इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षा बरों को गांदरबल के गुंड में आतंकियों के एक घर में छिपे होने का इनपुट मिला था. इनपुट के आधा पर सुरक्षा बलों ने गुंड पहुंचकर इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरु कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारेगये. इस ऑपरेशन में आर्मी का एक जवान भी घायल हुआ है. घटनास्थल से गोला बारूर भी बरामद की गयी है. बंदीपोरा में मारे गये थे दो आतंकी सुरक्षा बलों ने सोमवार को बांदीपोरा में इनकाउंटर के दौरान दो आतंकी को ढे़र किया था. इन आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे.कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने कहा कि इस ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई है.आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था. एक आतंकवादी की पहचान अबू तलहा के रूप में हुई है जो पाकिस्तानी था.वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर के रूप में काम कर रहा था.वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था.दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरमाद किया गया.दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.सुरक्षाबलों ने रविवार को कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान श्रीनगर से लगभग 55 किलोमीटर दूर लददारा गांव में सुरक्षाबलों ने गोलाबारी के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया था.