जम्मू-कश्मीर: पाक ने की LoC पर सीजफायर उल्लंघन, इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गये, कई बंकर नष्ट

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाया पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के तीन जवान मार गिराये. दुश्मन के कई बंकर भी नष्ट कर दिए. इसके अलावा पाकिस्तान के कई सैनिकों के घायल होने की भी खबर है.गोलाबारी के दौरान पाक सेना की कई एंबुलेंस सीमा के नजदीक आती नजर आई. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पाक सेना का जवाबी कार्रवाई में काफी नुकसान हुआ है.भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के सिपाही रमजान, लांस नायक तैमूर और नायक तनवीर मारे गये. पाक सेना के कई बंकर भी तबाह हो चुके है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाक सेना ने गोलाबारी को बंद कर दिया. पाक ने फेक न्यूज फैलाने और दुष्प्रचार के लिए कुख्यात पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने अपने तीन सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है. पाक ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में भारत ने भी अपने पांच सैनिक खोये हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है. पाकिस्तानी सेना ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह सात बजे फायरिंग और गोलाबारी शुरू की. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. पाक के कई सैनिक मारे गये हैं. पाकिस्तान की तरफ से सुबह सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही. पाकिस्तान ने अपने तीन सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है. आतंकी घुसपैठ के लिए लगातार सीजफायर तोड़ रहा पाकिस्तान पाक ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले और हिंसा फैलाने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें तेज कर दी है. वह लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाक ने मंगलवार रात को भी आतंकियों के एक समूह की घुसपैठ कराने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दिया. भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड के चीफ ले. जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है और घुसपैठ की ऐसी सभी कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया. सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर उल्लंघन का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी.