जम्मू-कश्मीर: इंडियन आर्मी ने पाक के सीजफायर उल्लंघन का दिया जवाब, मार गिराए पाकिस्तानी सैनिक,सफेद झंडा लहराकर ले गये बॉडी

श्रीनगर: इंडियन आर्मी ने सीजफायर उल्लंघन पर ॉ पाकिस्तानी सैनिकों को मुहंतोड़ जवाब दिया है. इंडियन आर्मी ने PoK के हाजीपुर सेक्टर में पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया है. इंडियन आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को झुकना पड़ा और सफेद झंडा लहराकर वह अपने सैनिकों के शव लेकर गया.सफेद झंडे का मतलब आत्मसमर्पण करना या युद्धविराम की मांग करना है. इंडियन आर्मी ने सफेद झंड़े को देखकर पाकिस्तान के सैनिकों पर गोली नहीं चलाई और उनके सैनिकों के शव ले जाने दिए. ये पूरी घटना एलओसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आर्मी सोर्सेज ने कहा कि 10-11 सितंबर को सेना ने पीओके के हाजीपुर सेक्टर में सिपाही गुलाम रसूल को मार गिराया था. रसूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत बहावलनगर से था.पाकिस्तानी सैनिकों ने शुरू में सीजफायर उल्लंघन को तेज करते हुए शव को बरामद करने की कोशिश की. इंडियन आर्मी ने इस दौरान पाकिस्तान के दूसरे पंजाबी मुस्लिम सैनिक को मार गिराया गया. पाकिस्तानी सेना दो दिनों से लगातार कोशिशों के बावजूद शवों को बरामद नहीं कर सकी. नाकामयाबी हाथ लगने के बाद 13 सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने सफंद झंडा दिखाकर अपने सैनिकों के शव हासिल किए. पुंछ में भी सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को पुंछ सेक्टर में एलओसी पर चौकियों और गांवों पर भारी गोलीबारी और मोर्टार दागे. सीमा पार से गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी सुबह 10 बजे के आसपास बालाकोट और मनकोट इलाके में शुरू हुई. दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चलती रही.पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घाटी में आतंकी घुसपैठ आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में कई आतंकियों को देखा गया था.।इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार पांच अगस्त से लेकर अबतक घाटी में 40 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं.ये सभी आतंकी जैश ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बलइन आतंकियों के निशाने पर हैं. ये आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. पाकिस्तान और आतंकी भेजने की कोशिश में लगा है. पाकिस्तान ने सेना की टोह लेने नाबालिग को भेजा पाकिस्तान भारतीय सीमा में सेना की टोह लेने के लिए नाबालिगों का सहारा भी लिया था. इसके लिए अपने एक नाबालिग को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराई थी.इंटरनेशनल बोर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसे इस पाकिस्तानी नाबालिग ने खुलासा किया था कि वह भारतीय सीमा में छावनियां और सैनिकों की तैनाती का पता करने के लिए घुसा था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूछताछ के बाद इसे गडरा रोड पुलिस को सौंप दिया. उल्लेखनीय है कि बल ने सोमवार को इंटरनेशनल बोर्डर पर पाकिस्तानी नागरिक भागचंद (16) को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने पर पकड़ा था. यह पाकिस्तानी नागरिक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की. तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा. बीएसएफ के जवानों की नजरों से वह नही बच सका. जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से यह पकड़ा गया.पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने उसे पता लगाने भेजा था कि भारतीय सरहद में कितनी छावनियां हैं, और कितने आदमी तैनात हैं. यह पाकिस्तान के गांव पीरकोट ,तहसील छोर जिला अमरकोट, सिंध का रहने वाला है.