UN में भारत के जगजीत पवाडिया को अंतरराष्‍ट्रीय नारकोटिक्‍स कंट्रोल बोर्ड (आइएनसीबी) के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया

संयुक्‍त राष्‍ट्र: भारत के जगजीत पवाडिया को संयुक्त राष्‍ट्र की एजेंसी अंतरराष्‍ट्रीय नारकोटिक्‍स कंट्रोल बोर्ड (आइएनसीबी) के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया है.इस चुनाव में पवाडिया को 44 मत मिले.पवाडिया वर्ष 2015 से आइएनसीबी के सदस्‍य हैं। उनका मौजदूा कार्यकाल 2020 तक था. संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद इस बात की जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय नारकोटिक्‍स कंट्रोल बोर्ड चुनाव में भारत की जगजीत पवाडिया ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया है. संयुक्‍त राष्‍ट्र की एजेंसी आर्थिक और सामाजिक परिषद ने मंगलवार को गुप्‍त मतदान के जरिए पावडिया को चुना. इस चुनाव में परिषद के कुल 54 सदस्‍यों में सभी उपस्थित थे. मतदान में सभी सदस्‍यों ने भाग लिया. इस चुनाव में जीत के लिए 28 मतों की जरूरत थी. मतदान के पहले दौर में पावडिया ने 44 मतद हासिल करके शीर्ष पर रहीं. दूसरे नंबर पर मोरक्‍को के जलल तौफीक को 32 वोट मिले. तीसरे स्‍थान पर रहे पैराग्‍वे के सीजर टॉमस एरेस रिवास को कुल 31 मत मिले. पावडिया का कार्यकाल 2025 को समाप्‍त होगा.