Jharkhand: JAC 12th का Results जारी, साइंस में 57% व कॉमर्स में 70% स्टूडेंट पास

रांची: Jharkhand Academic Council (JAC) 12th इंटर साइंस व कॉमर्स का Results मंगलवार को जारी कर दिया गया.पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के रिजल्ट से काफी बेहतर रहा है. रिजल्ट देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in पर. झारखंड इंटरमीडिएट एनुअल एग्जाम-2019 साइंस में पाकुड़ के यूपीजी प्लस टू स्कूल, सहरग्राम के राधेश्याम साह 449 मार्क्स लाकर स्टेट टॉपर बना है. उर्सलाइन इंटरकॉलेज रांची की अमिषा कुमारी (गुमला) 465 मार्क्स लाकर कॉमर्स की स्टेट टॉपर रही. अमिषा गुमला की रहने वाली है. इंटरमीडिएट साइंस में इस 57 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं.इंटरमीडिएट कामर्स में 70.44 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं.इंटरमीडिएट साइंस में 55.01 फीसद लड़के व 61.68 फीसद लड़कियां पास हुई है. कामर्स में 63.68 परसेंट लड़के व 79.07 परसेंट लड़कियों पास हुई है. साइंस में पलामू, कॉमर्स में सिमडेगा अव्वल इंटरमीडिएट साइंस में पलामू तथा कामर्स में सिमडेगा जिला इस वर्ष भी अव्वल रहा. साइंस में पाकुड़ तथा कामर्स में साहेबगंज का रिजल्ट सबसे खराब रहा. साइंस में दस जिले में आधे से अधिक स्टूडेंट फेल इंटरमीडिएट साइंस में दस जिलों पाकुड़, खूंटी, जामताड़ा, गुमला, चतरा, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, गोड्डा तथा पश्चिमी सिंहभूम के आधे से अधिक स्टूडेंट फेल हो गये हैं. कामर्स में साहिबगंज और पलामू में आधे से अधिक स्टूडेंट फेल हुए हैं.