धनबाद: भूली में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुई लूटपाट का 24 घंटे में खुलासा, तीन क्रिमिनल अरेस्ट, एक लाख 13 हजार रुपये कैश बरामद

धनबाद: धनबाद पुलिस ने 20 मई को फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुए लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लूटी की एक लाख 13 हजार रुपये कैश भी बरामद कर ली है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने अपने ऑफिस मे प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है.

डीएसपी ने बताया कि पुलिस आर्यन कुरेशी, रिजवान खान व मोहम्मद गोलू उर्फ इरशाद नामक भूली निवासी तीनों क्रिमिनलों को पकड़ी है. भारत फाइनेंस इंक्लूडन के मैनेजर ललन कुमार राय भूली क्षेत्र के रहमतगंज सेंटर से लोन का किश्त कलेक्ट कर बाइक से आ रहे थे. घात लगाये इन तीनों क्रिमिनलों ने मैनेजर के बाइक के आगे आकर पैर मारकर बाइक गिरा दिया. मैनेजर ललन कुमार राय बाइक समेत जमीन पर गिर गये. आर्यन कुरेशी उर्फ वांटेड ने मैनेजर से चाबी लेकर डिक्की खोल कर कलेक्शन का 24 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर तीनों नामजद अभियुक्तों को पण्डारपाला काली मंदिर नदी किनारे झाड़ी के पास से खदेड़कर दबोच ली. लूटी गयी एक लाख 23 हजार में से एक लाख 13 हजार रुपये बरामद हो गयी है. पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से गांजा चिलम व गांजा का पुडीया भी बरामद की है. पुलिस टीम में भूली आउट पोस्ट इंचार्ज चंदन कुमार, एएसआइ अमरजीत भारद्वाज,रघुनाथ बिरवा व मनोज कुमार सिंह शामिल थे