नई दिल्ली:कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, पाकिस्तान या किसी दूसरे देश को दखल देने की कोई जगह नहीं: राहुल गांधी

नई दिल्ली: एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मामले में पाकिस्तान या किसी दूसरे देश को दखल देने की कोई जगह नहीं है.कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान द्वारा उकसाए जाने की वजह से हो रही है.पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक है.कश्मीर पर हमेशा मोदी गर्वमेंट को घेरने वाले राहुल गांधी के इस बयान पर पाकिस्तान ने नसीहत दी है. राहुल गांधी ने बुधवार को एक के बाद एक-दो ट्वीट किये. राहुल ने पहले ट्वीट में लिखा, 'मैं कई मसलों पर सरकार से असहमत हूं,लेकिन यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है.इसमें पाकिस्तान या फिर किसी दूसरे देश को हस्तक्षेप करने की कोई जगह नहीं है.राहुल ने दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान पर करारा हमला बोला.राहुल ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है.यह हिंसा इसलिए हो रही है,क्योंकि पाकिस्तान इसे भड़का रहा है और इसका समर्थन कर रहा है.पाकिस्तान ऐसा मुल्क जिसकी पहचान दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश की रही है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र को दी गई एक शिकायत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान का कथित तौर पर इस्तेमाल किया है.इन मीडिया रिपोर्टों के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बैकफुट पर है.कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है. सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि हमने ऐसी खबरें देखी हैं,जिनमें पाकिस्तानी सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में दी गई कथित याचिका के हवाले से राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण तरीके से घसीटा गया है.ऐसा इसलिए ताकि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठों को सच साबित किया जा सके. दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे,हैं और हमेशा रहेंगे... पाकिस्तान की कपटपूर्ण तरकीबों से इस हकीकत को बदला नहीं जा सकेगा. मन से नहीं, बल्कि परिस्थिति के कारण अपना बयान पलटा: जवाड़ेकर बीजेपी के सीनीयर लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर प्रकाश जवाड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी ने मन से नहीं, बल्कि परिस्थिति के कारण अपना बयान पलटा है. राहुल पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं. उनके बयान को पड़ोसी देश संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है. राहुल और कांग्रेस से को माफी मांगनी चाहिए.प्रकाश जवाड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल का बयान दिवालियापन को दर्शाता है. कश्मीर की जो वास्तविकता नहीं है,राहुल वह बोले हैं.वह पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं.पाकिस्तान ने राहुल के बयान को आधार बनाकर संयुक्त राष्ट्र में एक पत्र दिया है.जब देश में राहुल का जबरदस्त विरोध होने लगा तब उन्होंने अपने पहले के बयान यू-टर्न ले लिया. जावडेकर मिसइन्फर्मेशन मिनिस्टर:सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इन्फर्मेशन मिनिस्टर से मिसइन्फर्मेशन मिनिस्टर बन गये हैं.राहुल गांधी जी ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं और रहेंगे.बीजेपी को इसपर भी ऐतराज है.सुरजेवाला ने पाकिस्तान के बारे में कहा कि वहं इतना गिलगित,बाल्टिस्तान, पीओके और बलूचिस्तान में जो मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है उसके बारे में पाक की बोलती क्यों बंद है. पूरी दुनिया को उससे जवाब मांगना चाहिए.पाक में नागरिकों को मारा जा रहा है.पाकिस्तान पूरी दुनिया में उग्रवाद का जनक है. हम उसे चेताते हैं कि भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे. उन्होंने कहा कि जब भारत एक साथ खड़ा है तो बीजेपी को ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.