झरिया: विश्व में बज रहा है भारत का डंका: राजनाथ

धनबाद: सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा है कि आज पूरे विश्‍व में भारत का डंका बज रहा है. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से बढ़ रही है. भारत 9वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच चुकी है कुछ महीनों में भारत 5वें स्थान पर होगा. आने वाले सालों में टॉप थ्री देश बनेगा. राजनाथ मंगलवार को डिगवाडीह में धनबाद से बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर पीएन सिंह के अलावा एमएलए राज सिन्हा, फूलचंद मंडल व झरिया एमएलए संजीव सिंह के पत्नी रागिनी सिंह,एक् मिनिस्टर अर्पणा सेनगुप्ता, महावीर पासवान, विष्णु त्रिपाठी, बेलाल खान, राजकुमार अग्रवाल, सरिता श्रीवास्तव, नितिन भट्ट, मुद्रिका पासवान उपस्थित थे. [caption id="attachment_32528" align="alignleft" width="225"] होम मिनिस्टर के पहुचने पर पार्टी नेताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.[/caption] राजनाथ ने कहा कि पहले बोला जाता था कि भारत कमजोर है, गरीबों का देश है, लेकिन अब ऐसा नही. करिश्माई काम हुआ है. हर सरकार के काम करने की अपनी शैली होती है. प्रधानमंत्री आवास योजना कांग्रेस ने शुरू की, लेकिन काम हमने किया. कांग्रेस ने 6 साल में 25 लाख आवास बनवाये. हमलोगों ने एक करोड़ 30 लाख आवास बनवाया. प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिये. भारत में 2022 तक एक भी ऐसा परिवार नहीं होगा, जिसके पास छत और गैस न हो. सड़क निर्माण का सिलसिला अटल जी ने शुरू किया. भाजपा के कार्यकाल में नेशनल हाईवे का निर्माण प्रतिदिन 32 किलोमीटर हो रहा है. राजनाथ ने कहा कि आज़ाद भारत में हमेशा मंहगाई मुद्दा बनी, लेकिन 2004 और 2019 के चुनाव में मंहगाई मुद्दा नहीं बन सकी है. मंहगाई 2 से 3 फीसद में बंधी हुई है. हमारा आर्थिक प्रबंधन मजबूत है. भ्रष्टाचार पर रोक लगी. भाजपा ने छह साल में 52 लाख करोड़ रुपये लोन बांटे.उन्‍होंने कहा कि जो भी देश का पैसा लेकर भागा है, भरोसा दिलाता हूं उनके पेट से पैसा निकालूंगा. राजनाथ ने कहा कि वायु सेना ने पाकिस्तान में जाकर आतंकियों को मार गिराए, लेकिन विपक्षी दलों को कैसे बताएंयें कि बहादुर लाशें नही गिनते यह काम गिद्धों का होता है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति नहीं होती है. इस लड़ाई को कमजोर बनाने की कोशिश विपक्षी कर रहे हैं.उन्‍होंने कहा कि जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं.राजनाथ ने कहा कि पुलवामा हमले में आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की कार्रवाई का विश्व के कई देशों ने भी समर्थन किया है.भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर जो कार्रवाई की है, वह सब आपके सामने है. आतंकवाद का सफाया करने के लिए सभी देशों को ईमानदारी से पहल करनी होगी. भारतीय सेना को यह आदेश दे दिया गया है कि पड़ोसी देश से एक भी गोली चले तो इधर से गोली गिनी नहीं जानी चाहिए. नरेंद्र मोदी सरकार ने दिखा दिया हैै कि घुटने टेककर सरकार नहीं चलाई जाती है. होम मिनिस्टर ने कहा कि मोदी सरकार के दोबारा आने पर इसे इतना कठोर बनाया जायेगा कि इसे सोच कर भी गलत करनेवालों की रूह कांप जायेगी. कश्मीर की समस्या का समाधान होकर रहेगा.भारत सरकार पूरी तत्परता से लगी है. यही कारण है कि देश में अब आतंकवाद की घटनाएं नहीं हो रही हैं. यह कश्मीर तक ही सीमित रह गई है.