इंडियन आर्मी व अमेरिकी आर्मी का 'बदलूराम का बदन' गाने पर डांस, वीडीओ हो रहा है वायरल

  • दोनों देशों के आर्मी19वें संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास के दौरान गाने पर झूमते नजर आये
  • यह गाना असम रेजिमेंट का मार्चिंग सॉन्‍ग है
  • गाने को सिपाही बदलूराम की याद में लिखा गया है
  • सिपाही बदलूराम द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय जापानी सेना के साथ संघर्ष करते हो गये थे शहीद
वॉशिंगटन:इंडियन आर्मी व अमेरिकी आर्मी का 19वें संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास अमेरिका के मैककॉर्ड स्थित जॉइंट बेस लेविस में चल रहा है.दोनों देश की आर्मी का संयुक्त अभ्यास के दौरान डांस करता हुए का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में दोनों देश के आर्मी एक दूसरे से हाथ जोड़कर उत्साहपूर्वक 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है' के गाने पर डांस कर रहे हैं.आर्मी जवान डांस करते झूमते नजर आ रहे है. यह गाना इंडियन आर्मी के असम रेजिमेंट का मार्चिंग सॉन्‍ग है जिस पर दोनों देशों के आर्मी झूम रहे हैं.बदलूराम का बदन...गाना जितना गाने में अच्‍छा लगता है,उतनी ही प्रेरणादायी कहानी इसके पीछे छिपी हुई है.यह गाना सेकेंड वर्ल्ड वार के समय जापानी सेना के साथ संघर्ष करते शहीद हुए राइफलमैन बदलूराम को समर्पित है.बदलूराम की मौत के बाद उनका क्‍वार्टर मास्‍टर उनका नाम हटाना भूल गया और उसकी जानकारी भी आर्मी को नहीं दे सका.इसके फलस्‍वरूप लगातार उनके नाम से राशन आता रहा. बदलूराम के नाम से आये अतिरिक्‍त राशन से चलाया काम हालांकि बाद में यही अतिरिक्‍त राशन उनकी रेजिमेंट के लिए वरदान साबित हुआ. सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान जापानी आर्मी ने इंडियन आर्मी के जवानों की सप्लाइ काट दी थी.इंडियन बटैलियन ने बदलूराम के नाम से आये अतिरिक्‍त राशन से काम चलाया.पूरे वार के लिए यह अतिरिक्‍त राशन निर्णायक साबित हुआ.इंडियन आर्मी ने बाद में सप्‍लाई लाइन बहाल की.शहीद होने के बाद भी अपने बटैलियन की मदद करने वाले बदलूराम की याद में यह गीत बनाया गया. असम रेजिमेंट पिछले 70 साल से यह गीत गा रही है.असम रेजिमेंट के शिलांग सेंटर में कसम परेड के बाद नए रंगरूट 'बदलूराम का बदन जमीन के नीचे रहता है'गाना गाते हैं और डांस करते हैं.इस गीत के बोल अमेरिका के मार्चिंग सॉन्‍ग 'जॉन ब्राउन बॉडी' पर आधारित हैं.यह गीत अमेरिकी गृह युद्ध के समय काफी पॉप्‍युलर हुआ था. ये हैं गाना एक खूबसूरत लड़की थी... उसको देख के राइफलमैन... चिंदी खींचना भूल गया... हवलदार मेजर देख लिया... उसको पिट्टू लगाया... बदलूराम एक सिपाही था... जापान वॉर में मर गया... क्‍वॉर्टर मास्‍टर स्‍मार्ट था... उसने राशन निकाला... बदलूराम का बदन जमीन के नीच रह गया... तो हमें उसका राशन मिलता है... शाबाश...हल्‍लेलुजाह... तो हमें उसका राशन मिलता है...