इंडिया ने वेस्ट इंडीज को टी20 में हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

लॉडरहिल: इंडिया ने युवा पेसर नवदीप सैनी के दम पर पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीते के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट पर 95 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया ने जबाव में 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. सीरीज का अगला मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जायेगा. 96 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम को विंडीज टीम के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया.विराट कोहली व मनीष पांडे ने 19-19 रन बनाये. विंडीज टीम के लिए कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर (8*) ने विजयी छक्का लगाया, जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीत गेंकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इंडीज के जॉन कैम्पबेल ने वॉशिंगटन सुंदर के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पंड्या को कैच दे बैठे. विंडीज ने बिना खाता खोले एक विकेट खो दिया था. भूवी ने आठ के कुल स्कोर पर बल्लेबाज इविन लुइस का विकेट भी गिरा दिया. निकोलस ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन सैनी की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा ले विकेटों पर जा लगी. विंडीज ने 28 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया. सैनी ने अगली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को बिना खाता खोले पविलियन भेज दिया. रोवमैन पॉवेल चार के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने.विंडीज का स्कोर 33 रनों पर 5 विकेट हो गया. पोलार्ड ने कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़े. कप्तान ने सिर्फ 9 रन बनाये. वह 67 के टीम स्कोर पर पंड्या का शिकार हो गये. रविंद्र जडेजा ने सुनील नरेन (2) और भुवनेश्वर ने कीमो पॉल (3) को आउट कर विंडीज का स्कोर 88 रनों पर 8 विकेट कर दिया. पोलार्ड को सैनी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. पोलार्ड ने 49 गेंदों का सामना किया और 4 छक्कों के अलावा 2 चौके भी लगाये. विंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. भारत के लिए सैनी के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए. सुंदर, खलील अहमद, पंड्या और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.