विशाखापत्तनम: इंडिया साउथ अफ्रीका को 203 रनों हराया, तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बनायी बढ़त

  • मोहम्मद शमी ने 35 रन देकर 5 विकेट लिये, चार बैट्समैन को बोल्ड किया
  • लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी चार विकेट लिये
  • रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में सेंचुरी बनाया
  • मयंक ने पहली पारी में डबल सेंचुरी बनायी
विशाखापत्तनम:टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेले गये तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया. इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (5/35) और रवींद्र जडेजा (4/87) ने सबसे ज्यादा विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 350 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की टीम इंडिया को मैच के 5वें और अंतिम दिन जीत के लिए 9 विकेट की जरुरत थी. टीम इंडिया ने दिन के पहले दो सेशन तक ही जीत हासिल कर ली. पहले ही सेशन में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के घातक स्पेल ने अफ्रीकी टीम के सात बल्लेबाजों को पविलियन भेजा. इंडिया ने दूसरे सेशन में 22 ओवर और गेंदबाजी कर अंतिम दो विकेट झटकने के बाद यह मैच अपने नाम कर लिया मैच में 8 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 350 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की. टीम इंडिया ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा (127) की बदौलत 323/4 के स्कोर पर घोषित की थी. टीम इंडिया को पहली पारी में 71 रन की लीड मिली थी. अफ्रीकी टीम के सामने यहां जीत के लिए 395 रन का टारेगट था. टारगेट के जवाब में उतरी अफ्रीकी टीम ने शनिवार चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 11 रन पर अपना एक विकेट खो दिया था.आगे खेल का शुरू करने आई अफ्रीकी टीम को दूसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने थेयुनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर झटका दिया. यह अश्विन का इस टेस्ट मैच मैं 8वां विकेट था. इसी के साथ अपने करियर का 66वां टेस्ट खेल रहे इस ऑफ स्पिनर ने सबसे तेज 350 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.अब अश्विन सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी के हाथ चौथे दिन तक कोई सफलता नहीं लगी थी. शमी ने मैच के 5वें दिन एक के बाद एक अफ्रीकी टीम के चार बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया. शमी ने सबसे पहले तेंबा बवूमा (0) को नीची रहती एक गेंद पर आउट किया. शमी ने कैप्टन डु प्लेसिस (13) को भी बोल्ड कर दिया. एक लंच ब्रेक के बाद शमी ने पारी का 9वां विकेट भी डेन पीट को बोल्ड कर अपने नाम कर लिया. डु प्लेसिस के बाद अपने अगले ओवर में शमी ने पिछली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले क्विंटन डि कॉक जीरो पर बोल्ड कर दिया.यह अफ्रीकी टीम को 5वां झटका था.रवींद्र जडेजा ने आते ही एडिन मार्करम (39) को अपनी ही गेंद पर कैच कर पविलियन भेजा. इसके बाद इसी ओवर में वर्नोन फिलैंडर (0) और केशव महाराज (0) को भी LBW आउट कर दिया. 9वें विकेट के लिए सेनुरान मुथुसामी और डेन पीट 91 रन की साझेदारी की. डेन पीट (56) ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी बनायी. पीट को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया.पहले टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. इंडिया ने अपनी ओपनिंग जोड़ी मयंक अंग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) के शानदार खेल की बदौलत अपनी पहली पारी 520/7 के स्कोर पर घोषित की थी. टीम इंडिया ने मेहमान टीम की पारी 431 रन पर समेट दी थी और पहली पारी के आधार पर 71 रन की बढ़त हासिल की थी. पहली पारी में भी मेहमान टीम डीन एल्गर (160), क्विंटन डि कॉक (111) की शतकीय पारी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) की फिफ्टी के दम पर वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई थी. अफ्रीकी टीम की पहली पारी में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 7/145 विकेट अपने नाम किये थे. दूसरी पारी में रोहित व पुजारा चमके इंडिया की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाये. चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार 81 रन की पारी खेली. इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 323/4 पर घोषित कर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का टारगेट दिया था. मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम टीम इंडिया ने ब़लर मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.. खेल के पांचवें दिन मो. शमी ने अपनी लाजबाव गेंदबाजी के दम पर ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम ये. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले ब़लर बने शमी मो. शमी वर्ल्ड के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के किसी मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बार पांच विकेट लिया. शमी ने साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों तेंबा बावुमा, फॉफ डु प्लेसि, क्विंटन डि कॉक, डेन पीड व कगिसो रबाडा को आउट किया.अपने घर में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने मो. शमी मो शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और अब वो भारत के पांचवें ऐसे गेंदबाज बन गये हैं. जिन्होंने भारतीय धरती पर किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है. शमी से पहले चार गेंदबाज ये कमाल कर चुके हैं. शमी ने पांच में से चार को किया बोल्ड मो. शमी ने जिन पांच बल्लेबाजों को दूसरी पारी में आउट किया उनमें से चार को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, इस वर्ष ये कमाल जसप्रीत बुमराह ने नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. अब शमी ने भी ये कमाल दोहरा दिया. शमी ने दूसरी पारी में तेंबा बावुमा, फॉफ डु प्लेसि, क्विंटन डि कॉक, डेन पीड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मो. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया. पहली पारी में वो सिर्फ एक ही बार एक पारी में पांच विकेट ले पाए हैं जबकि दूसरी पारी में वो ये कमाल चार बार कर चुके हैं. शमी के अब 43 टेस्ट मैच में 158 विकेट हो चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट उन्होंने बोल्ड करके ही लिए हैं.