कोयलांचल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि, जगह-जगह कार्यक्रम

गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण धनबाद:कोयलांचल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बापू को याद कर श्रद्धा सुमन अपर्ति की गयी. जिले में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्य कार्यक्रम कंबाइंड बिल्डिंग सिटी सेंटर गांधी चौक पर आयोजित की गयी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा,एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक, जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दुकानदारों से प्लास्टिक लेकर बदले में छह हज़ार कपड़े का थैला बांटा धनबाद:गांधी जी की 150 वीं जयंती पर बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक समेत सभी तरह के प्लास्टिकों का प्रयोग ना करने को लेकर डीएमसी की ओर अभियान शुरू किया गया. गांधी चौक सिटी सेंटर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से इसकी शुरुआत हुई. सिटी सेंटर से लेकर सीइएमआरआइ तक सड़क के दोनों किनारे स्थित दुकानदारों से प्लास्टिक लेकर उनके बीच कपड़े का थैला बांटा गया. सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को भी कपड़े के थैले दिए गये. डीएमसी की ओर से छह हजार कपड़े के थैलों का यहां वितरण किया गया और बदले में सभी से प्लास्टिक इकट्ठा किया गया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी अमित कुमार, म्यूनिशिपल कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप, डीडीसी शशि रंजन,एसएसपी किशोर कौशल, एसडीएम राज महेश्वरम समेत डीएमसी के अफसर व स्टाफ ने सड़क से प्लास्टिक भी चुना. अभियान के पहले दिन आज शहर भर से सात टन प्लास्टिक इकट्ठा किया गया. रैली की शक्ल में सभी ने लोगों से अपील की स्वच्छता अपनाएं और प्लास्टिक को ना कहें.मेयर, डीसी व एसएसपी ने सड़क पर झाड़ू भी लगाया. इस दौरान स्वच्छता सह अंगीकार अभियान रथ को मेयर और नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जन आंदोलन से ही प्लास्टिक मुक्त होगा धनबाद : मेयर प्लास्टिक मुक्त शहर का संकल्प धनबाद:डीएमसी ने गांधी जयंती पर बुधवार को प्लास्टिक मुक्त धनबाद का संकल्प लिया. विवाह भवन बाबूडीह में आयोजित अंगीकार कार्यक्रम में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसी अमित कुमार, नगर म्यूनिशिपल कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप, पार्षद व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सामूहिक रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जन आंदोलन चलाने का संकल्प लिया. मौके पर मेयर ने कहा कि जन आंदोलन से ही शहर प्लास्टिक मुक्त होगा. अपने घर के साथ सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखे. शहर स्वच्छ रहेगा तो आप भी स्वस्थ रहेंगे. इंदौर का उदाहरण देते हुए मेयर ने कि यह देश का सबसे स्वच्छ शहर है. स्वच्छता के कारण लोग बीमार कम पड़ते हैं. इंदौर में सालाना 28 करोड़ रूपये दवा की बिक्री कम हो गयी. डीसी अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लें और अपने घर के साथ सार्वजनिक स्थलों को भी गंदगी से मुक्त रखे. शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी निश्चित रूप से डीएमसी व जिला प्रशासन का है. प्रशासनिक तंत्र तो काम कर रहा है. अपने शहर को स्वच्छ रखने में जन भागीदारी भी जरूरी है. सबके सहयोग से ही शहर स्वच्छ व स्वस्थ बनेगा. म्यूनिशिपल कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने अभियान की शुरूआत कर दी है. वार्ड स्तर पर प्लास्टिक का कलेक्शन शुरू किया गया है. इस अवसर पर नाट्य के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया. मौके पर कुछ लाभुकों के बीच आवास की चाभी व कपड़ा का थैला बांटा गया. प्लास्टिक मुक्त धनबाद को लेकर वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. डोर टू डोर के साथ डंपिंग प्वांइट से प्लास्टिक कलेक्ट किया गया. अभियान के पहले दिन सात टन प्लास्टिक कलेक्ट किया गया. अंचल स्तर पर टीम गठित की गयी है. डोर टू डोर के अलावा डंपिंग प्वाइंट से कचरा कलेक्ट किया जा रहा है. कचरा को कलेक्ट कर सीधे एसीसी सीमेंट कंपनी को भेजा जा रहा है. ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट ने गांधी व शास्त्री जी को याद किया धनबाद:ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट कार्यकारिणी मंडल के सदस्य एकत्रित होकर गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगी के प्रतीक" जय जवान जय किसान" के नारे देने वाले जननायक पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. दोनों विभूतियों की प्रतिमा व फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक, बीजेपी लीडर, जियाडा डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार, ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश नारायण सिंह, ट्रस्ट के संयुक्त सचिव मृत्युन्जय राय, अध्यक्ष एन पी सिंह,सुरेन्द्र कुंवर, बबलू तिवारी,रामप्रवेश शर्मा , बिमलेश शाही ने माल्यार्पण किया. मौके पर खादी भंडार के टीम द्वारा जियाडा डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार को साल भेंट कर सम्मानित किया गया. युवक कांग्रेस ने 150 जयंती पर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी धनबाद: युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुमार गौरव (सोनू सिंह) के नेतृत्व में हाउसिंग कॉलोनी कांग्रेस कार्यालय में गांधी जी की 150वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. सिटी सेंटर चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की कर श्रद्धांजिल दी गयी. मौके पर जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, अनवर शमीम, राजेश यादव, सेवादल की संध्या देवी, डीके सिंह ,पप्पू तिवारी, प्रसाद निधि, एनएसयूआई से धनबाद जिलाध्यक्ष कुमार अभिराव, शिवम सिंह ,गोपाल कृष्ण सिंह, सुशील सिंह, सीनू आदि मौजूद थे. पहला कदम में इनर व्हील क्लब के द्वारा वृक्षारोपण धनबाद:जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में गांधी जयंती के अवसर पर इनर व्हील क्लब के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बीएन चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वल्लित कर किया. इनर व्हील की मेंबर अंजू जी, शिल्पा रस्तोगी,रचना राज,ज्योति कनोरिया, उषा चौधरी, डॉ दयाल तथा बीआईटी सिंदरी के संतोष कुमार व सचिन कुमार मौजूद थे.गांधी जयंती के अवसर पर सभी अतिथि तथा बच्चों ने केक भी काटा.बच्चो ने गांधी जी का रुप धारण कर बहुत सुन्दर गीत प्रस्तुत किया. छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति की. डॉ चौधरी इन बच्चो की गतिविधियों से काफी प्रभावित हुए. डा चौधरी ने कहा कि इस धरती पर इन बच्चों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है.इनर व्हील की सदस्यों ने भी बच्चों के हुनर को देखकर काफी सराहना की और सदैव सहयोग का आश्वासन दिया. गांधी जयंती के अवसर पर वृक्ष लगाकर प्रकृति का श्रृंगार का मेसेज देते हुए बच्चो को वृक्ष की उपयोगिता भी बतायी गयी. डॉ चौधरी ने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कीवे इन बच्चों की मदद को आगे आये जिससे ये बच्चे भी सामान्य लोगों की तरह जीवन जी सके. बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर इन बच्चों के प्रति कार्य की सभी ने काफी सराहना की तथा मदद का आश्वाशन भी प्राप्त हुआ.पहला कदम परिवार सभी अतिथियो का आभार प्रकट करता है. www.pahelakadam.in साथी फाउंडेशन की सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर जागरूकता लाने का प्रयास धनबाद: साथी फाउंडेशन के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती की 150वी वर्षगांठ पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर जागरूकता लाने का है प्रयास कार्यक्रम के तहत बैंक मोड़ जेपी चौक के समीप जूट बैग का वितरण समाज सेवी और भाजपा नेव बीजेपी लीडर अमरेश सिंह के द्वारा किया गया. अमरेश सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जान जागरूकता लाना है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कारण समाज को विनाशकारी प्रभाव झेलना पड़ता है. प्लास्टिक के कारण हमारा वातावरण हमारी मिट्टी हमारा जनजीवन इससे प्रभावित होती है.शरीर में इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को बढ़ाने में सहयोगी होते हैं.इसलिए समाज को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रतिबंधित किया जा सकता है.साथ साथ जल संरक्षण के दिशा में भी कार्य करने की आवश्कता है ताकि हमारा पानी का स्तर बना रहे और लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े ऐसा प्रयास होना चाहिए. कार्यक्रम में पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान, बैंक मोड़ चैम्बर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया साथी फाउंडेशन के फाउंडर ज़ाहिदा परवीन, कुलसुम आज़ाद,प्रतीक कुमार,रोहित कुमार भारती,डॉ विकाश कुमार,अभिषेक सिंह, इरफान आलम,महबूब आलम, ज़ैद खान,जियान खान, चंदा आदि उपस्थित थे. खादी के कपड़ों पर छूट का उद्घाटन धनबाद: खादी ग्राम उद्योग संघ धनबाद, केंद्र कोर्ट मोड़ में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मिलने वाले छूट का उद्घाटन, मेयर , एमएलए,डीसी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर मेयर, एमएलए, जियाडा डायरेक्टर, डीसी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ का स्वागत खादी ग्राम उद्योग संघ धनबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, खादी ग्राम उद्योग संघ धनबाद के सचिव विभांशु कुमार सिंह, खादी ग्राम उद्योग संघ धनबाद केंद्र केंद्रीय वस्त्रागर के प्रबंधक विमलेश कुमार, खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद केंद्र कोर्ट मोड़ के प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा ने मटका चादर ओढ़ाकर किया. मौके पर रामा गोपाल राय,प्रकाश कुमार गोस्वामी, जय राम पंडित, शिव शंकर झा, अंजनी श्रीवास्तव, अनिता कुमारी, गीता कुमारी आदि मौजूद थे. सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक प्रभात फेरी एवं श्रमदान धनबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, धनबाद वन प्रमंडल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं श्रमदान किया गया.वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वन्य प्राणी सप्ताह सह स्वच्छता अभियान के तहत आज जागरूकता हेतु सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक सिंगल यूज़ प्लास्टिक को श्रमदान करके इकट्ठा किया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण पर प्रकाश डाला गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन तथा धनबाद को स्वच्छ रखने का आह्वान सभी लोगों से किया गया.कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, वन क्षेत्र पदाधिकारी, शहरी वानिकी प्रक्षेत्र राम बालक प्रसाद, अजय कुमार मंजुल, विनोद कुमार ठाकुर, प्रमंडलीय सहायक असीत कुमार नायक, श्रवण कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार दास, सभी वनपाल, सभी वनरक्षी सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित थे. टेक्निकल फेस्ट concetto ने स्वच्छता अभियान चलाया धनबाद: आईआईटी धनबाद के टेक्निकल फेस्ट concetto ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कॉलेज के सेंटर ऑफ सोसाइटल मिशन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान और Say No to plastic अभियान चलाया. मौके पर आइएसएम आइआइटी के डायरेक्टर राजीव शेखर, concetto के convenor prof Acs rao, अन्य प्रोफेसर व concetto के cordinator प्रिंस कुनाल और टीम के सदस्यों के साथ साथ छात्र और छात्राएं मौजूद थी. डायरेक्टर राजीव शेखर ने साफ सफाई का महत्व बताते हुए गांधी जी के आदर्शों और मूल्यों को अनुसरण करने की सलाह दी. Concetto टीम के convenor prof Acs rao ने प्लास्टिक का ईस्तेमाल नहीं करने पे प्रकाश डाला. प्रिंस कुनाल ने कहा कि एक प्लास्टिक को नष्ट होने मे 500 साल लगते हैं. उसके जगह पर हमलोग जूट की थैली या काग़ज़ का ईस्तेमाल कर सकते हैं जो पर्यावरण और धरती के लिए उपयोगी साबित होगा. आज के अभियान में पद यात्रा निकाली गयी जो कॉलेज कैम्पस से होते हुए मेन गेट तक गयी.अभियान में one India, clean India, healthy India का नारा दिया गया.आईआईटी धनबाद का टेक्निकल फेस्ट concetto में बाहर के राज्यों के IIT, NIT और अन्य सरकारी, प्राइवेट कॉलेज के छात्र भारी संख्या में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. Concetto का स्तर पिछले साल से बढ़ाने के लिए concetto core team जी तोड़ मेहनत कर रही है.