धनबाद:बीजेपी ने टिकट दिया तो फिर झरिया से चुनाव लड़ेंगे:संजीव

  • विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से आदेश लेंगे
धनबाद:झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने कहा है कि पार्टी ने अगर टिकट दिया तो एक बार फिर वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने के लिए वह कोर्ट से अनुमति मांगेंगे. नीरज सिंह मर्डर केस में जेल में बंद संजीव शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.मीडिया के एक सवाल के जबाव में एमएलए संजीव ने कहा कि चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने का निर्णय बीजेपी नेतृत्व को लेना है. संजीव ने अपनी वाइ्रफ रागिनी सिंह के झरिया से बीजेपी के टिकट का दावा करने के सवाल पर कहा कि इसमें कोई गलती नहीं है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को टिकट का दावा करने का अधिकार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टिकट उन्हें या उनके वाइफ किसकों मिलता है. किसी के आने-जाने से फर्क नहीं पड़ता संजीव ने जेएमएस (कुंती गुट) से केडी पांडेय के बच्चा गुट में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इसका विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.श्री पांडेय ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह का विरोध किया था. इसके बावजूद झरिया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को 91 हजार से अधिक वोट मिला. बीजेपी किसी व्यक्ति विशेष के दम पर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ती है.