नई दिल्ली: आईसीएसई की 10वीं में 98.54% और 12वीं में 96.52% स्टूडेंट पास

  • 12वीं में कोलकाता के देवांग और बेंगलुरु की विभा को 100 परसेंटाइल
  • 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 99.60% मार्क्स
नई दिल्ली: आईसीएसई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिये. दोनों एग्जाम में 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे.12वीं क्लास में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्‍वामिनाथन ने टॉप किया है. दोनों ने 100% मार्क्स आये हैं. 16 स्टूडेंट 99.75% मार्क्स लाकर सेकेंड टॉपर बने हैं. 99.50 % मार्क्स लाकर 36 स्टूडेंट थर्ड लेवल पर हैं. 10वीं क्लास में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्‍तर मनहर बंसल ने 99.60% मार्क्स लाकर टॉप किया है. 99.44 परसेंट मार्क्स लाकर 10 स्टूडेंट सेकेंड व 99.20 परसेंट मार्क्स लाकर 24 स्टूडेंट थर्ड लेवल पर हैं. 10वीं में 99.05% लड़कियां व 98.12% लड़के पास किये हैं. 12वीं में 97.84 परसेंट लड़कियां व 95.40 परसेंट लड़के पास हुए हैं.  री-चेकिंग के लिए 13 मई तक अप्लीनकेशन अगर परीक्षार्थी अपने पेपर को दोबारा चेक करवाना चाहता है तो वह ऑफिशल वेबसाइट cisce.org पर आवेदन कर सकता है. रीचेकिंग की सुविधा रिजल्ट घोषित होने के अगले 7 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.