ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार

  • बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप में जड़ा पहला सेंचुरी, रॉय-बेयरस्टो ने भी उम्दा पारी खेली
  • कुलदीप-चहल की जोड़ी महंगी, इंडिया के स्पिन अटैक को 20 ओवर में 120 रन
  • मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर झटके पांच विकेट झटके
  • टीम इंडिया की ओर से रोहित-कोहली के अलावा नहीं चला कोई बैट्समैन
  • हार्दिक और पंत की जोड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाई, प्लंकेट ने तीन विकेट लिये
बर्मिंगम: ICC World Cup 2019 के 38वें मुकाबले में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने टीम इंडियाको 31 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप में यह पहली हार है.टीम इंडिया इस हार के बाद भी अंक तालिका में 11 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है.इंग्लैंड की टीम 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर आ गयी है.पाकिस्तान की टीम अब पांचवें स्थान पर आ गई है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने हैं. टीम इंडिया को अब अपना अगला मुकाबला दो जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ जबकि 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बैंटिग करने का फैसला किया. बैंटिग करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाये. भारत को जीत के लिए 338 रन बनाने थे. रोहित के सेंचुरी के बावजूद टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 1992 वर्ल्ड कप बाद यानी 27 वर्ष के बाद इंडिया को हराया है. इंगलैंड की पारी टॉस जीतकर बैंटिंग में उतरी इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 160 रन की पार्टनरशीप खेली. कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को आउट कर इस पार्टनरशीप को तोड़ी. कुलदीप ने जेसन को 66 रन पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया.. शमी ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने शतकवीर जॉनी बेयरस्टो को 111 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. कप्तान मोर्गन सिर्फ एक रन के स्कोर पर ही शमी की गेंद पर अपना कैच केदार जाधव को थमा बैठे. जो रूट अपने अर्धशतक से चूक गए और वो 44 रन पर शमी की गेंद पर आउट हुए. रूट का कैच हार्दिंक पांड्या ने लपका. जोस बटलर 20 रन पर शमी की गेंद पर उन्हें ही अपना कैच थमा बैठे. क्रिस वोक्स ने सिर्फ सात रन की पारी खेली और उन्हें भी शमी ने ही आउट किया. 79 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स को बुमराह ने रोहित के हाथों कैच आउट करवा दिया. लियान प्लंकेट एक रन बनाकर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया की ओर से मो शमी ने अपने वनडे करियर व विश्व कप का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया और कुल पांच विकेट चटकाये. बुमराह व कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. टीम इंडिया की पारी इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन ओपनर बैट्समैन लोकेश राहुल बिना खाता खोले ही क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गये. कैप्टन विराट कोहली ने 66 रन की उपयोगी पारी खेली और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की. लियाम प्लंकेट ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. रिषभ पंत ने 32 रन बनाये. पंत भी प्लंकेट का शिकार बने. हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली और उन्हें भी प्लंकेट ने आउट किया. धौनी 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे जबकि केदार 12 रन पर नॉट आउट पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की तरफ से लियान प्लंकेट को तीन जबकि क्रिस वोक्स को दो सफलता मिली. सेमीफाइनल के समीकरण इस जीत से इंग्लैंड की अंतिम चार की राह थोड़ी आसान हुई है. इंगलैंड के 8 मैच में दस अंक हो गये हैं. इंगलैंड को अपना अंतिम लीग मैच न्यू जीलैंड से खेलना है. अगर इंगलैंड न्यूजीलैंड को हरा दिया तो वह सीधे अंतिम चार में पहुंच जायेगा. अगर इंग्लैंड अपना अंतिम लीग मैच हार जाता है तो फिर न्यूजीलैंड अंतिम-4 में पहुंच जायेगा. इंग्लैंड ऐसी स्थिति में वह तभी अंतिम-4 में पहुंच पायेगा, जब बांग्लादेश भारत से हार जाए और वह अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को हरा दे. वहीं श्रीलंका भी अपने बचे हुए दो मैचों में से एक गंवा दे. तब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बराबर 9 अंक ही रह जायेंगे. वहीं श्रीलंका एक जीत के बावजूद 8 अंक तक ही पहुंच पायेगा.