ICC CWC 2019: सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया, 27 वर्ष के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा England

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बर्मिघम में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया व मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला गया. मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह इंगलैंड और 27 वर्ष के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड की टीम ने 1979, 1987 और 1992 विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी लेकिनखिताब नहीं जीत पाया था.इंगलैंड का फाइनल मैच में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 14 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार अब पूरी दुनिया को नया विश्व विजेता मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया पहले उसने जितने भी सेमीफाइनल खेले थे सभी में जीत मिली थी. सिर्फ एक बार 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले बैटिंगकरने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन का टारगेट मिला था. इंगलैंड ने 32.1 ओवर में दो विकेट खोकर जीत का टारगेटहासिल कर लिया. इंग्लिश 32.1 ओवर में दो विकेट पर 226 रन बनाये. क्रिस वोक्स को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. इंग्लैंड की पारी जेसन व बेयरस्टो ने के बीच 124 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई. मिचेल स्टार्क ने इस साझेदारी को तोड़ा और बेयरस्टो को 34 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जेसन रॉय 85 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए. हालांकि ये निर्णय विवादास्पद रहा क्योंकि कुमार धर्मसेना ने कमिंस को आउट होने के बाद तीसरे अंपायर को फैसले के लिए इशारा किया. इंग्लैंड के पास रिव्यू नहीं था इसलिए उन्हें इससे मदद नहीं मिल पायी. जेसन ने अंपायर ने फैसले का विरोध किया लेकिन आखिरकार उन्हें अंपायर के फैसले के साथ ही जाना पड़ा और वो पवेलियन लौट गये. इसके बाद कैप्टन मोर्गन ने नॉ आउट 45 व जो रूट ने नॉॉट आउट 49 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क व पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया की पारी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वो पारी के दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपना विकेट शून्य पर गंवा बैठे. आर्चर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि फिंच ने रिव्यू लिया, लेकिन वो उनके हक में नहीं रहा. तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गये. वोक्स की गेंद पर वार्नर का कैच जॉनी बेयरस्टो ने लपका. स्टीव स्मिथ ने 85 रन की जूझारू पारी खेली और 85 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए एलेक्स कैरी के साथ 107 रन की साझेदारी की. पीटर हैंड्सकौंब चार रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गये. एलेक्स कैरी चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए अच्छी पारी खेली लेकिन वो हाफसेंचुरी से चूक गये. कैरी ने 46 रन बनाये. आदिल राशिद ही मार्कस को आउट किया. मार्कस स्टायनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाये. मैक्सवेल ने 22 रन पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. पैट कमिंग छह रन बनाकर आदिल राशिद का तीसरा शिकार बने. मिचेल स्टार ने 29 रन पर आउट हुए. बेहरनडॉर्फ ने एक रन बाकर मार्क वुड की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. नाथन लियोन पांच रन बनाकर नॉट आउट रहे.इंग्लैंड के बॉलरों ने शानदार गेंदबाजी की. क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट लिये. जोफ्रा आर्चर ने दो व मार्क वुड ने एक विकेट लिया.