ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया

लंदन: आईसीसी विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है.ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों में आठ अंक हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैंटिंग करते हुए कैप्टन एरॉन फिंच (153), स्टीव स्मिथ (72) और ग्लैन मैक्सवेल (नॉटआउट 46) की पारियों के बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाये. जबाव में श्रीलंका की टीम 45.5 ओवरों में 247 रनों पर ढेर हो गयी. । श्रीलंका के लिए कैप्टन दिमुथ करुणारत्ने ने 97, कुशल परेरा ने 52 रनों की पारी खेली.335 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के करुणारत्ने और परेरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेजी से 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े. स्टार्क ने बेहतरीन यॉर्कर पर परेरा को बोल्ड कर श्री लंका को पहला झटका दिया. परेरा ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया. कैप्टन करुणारत्ने दूसरे छोर पर थे और लाहिरू थिरिमाने (16) उनका अच्छा साथ दे रहे थे. जेसन बेहरनडॉर्फ ने थिरिमाने को पवेलियन भेज दिया. 186 के कुल स्कोर पर केन रिचर्डसन ने करुणारत्ने को शतक से तीन रनों से महरूम कर मैक्सवेल के हाथों कैच कराया. करुणारत्ने की 108 गेंदों की पारी में नौ चौके शामिल रहे. एंजेलो मैथ्यूज नौ, मिलिंदा सिरिवर्दने तीन, थिसारा परेरा सात, कुशल मेंडिस 30, इसुरु उदाना आठ, लसिथ मलिंगा एक रनों का योगदान दे सके. पैट कमिंस ने नुवान प्रदीप को खाता खोले बगैर पविलियन भेज श्रीलंका को समेट दिया. धनंजय डी सिल्वा 16 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने चार, केन रिचर्डसन ने तीन, पैट कमिंस ने दो, जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक विकेट लिया. श्रीलंका ने टॉस जीत बॉलिंग करने का फैसला किया लेकिन उसके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के सामने असरदार साबित नहीं हो सके. फिंच और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. फिंच ने अपने सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. वॉर्नर ने 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बनाये. धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलायी. उस्मान ख्वाजा (10) ज्यादा देर टिक नहीं सके।.डी सिल्वा ने 100 के कुल स्कोर पर उन्हें पविलियन भेज दिया. 23 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन था और इन दोनों ने यहां से तेजी से रन बटोर अगले 20 ओवर में 173 रन जोड़े. फिंच 273 के कुल स्कोर इसुरु उदाना का शिकार हो गये. उन्होंने 132 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. मलिंगा ने स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. उन्होंने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मारा.पांच रनों से अर्धशतक से चूकने वाले मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर दिया. एलेक्स कैरी (4) और पैट कमिंस (0) रन आउट हुए. मिशेल स्टार्क पांच रनों पर नाबाद लौटे. उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट व मलिंगा ने एक विकेट लिये.